Loading election data...

PHOTOS: संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की बड़ी पहल! 11 मोबाइल एम्बुलेंस सुविधाओं को दी हरी झंडी

संग्राम सिंह कहते हैं कि," मैं माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से गुजारिश करूँगा कि गाय माता में लंपी वायरस की बीमारी फैली हुई हैं इसके लिए उचित कदम उठाए, खासकर राजस्थान,मध्य प्रदेश,गुजरात में.

By Budhmani Minj | September 26, 2022 5:22 PM

पशु- कल्याण की बात हो या उनके रख-रखाव की, मूक-बधिर जानवरों की नेकी के लिए उठाया गया हर कदम मानव जाति का सबसे बड़ा धर्म होता है और कर्तव्य भी. कॉमन वेल्थ हैवी वेट विजेता संग्राम सिंह इसे अपना सबसे बड़ा सौभाग्य मानते हैं कि वो पशुओं के लिए कोई कल्याणकारी कदम उठा सके. और यही वजह हैं कि संग्राम सिंह जल्द ही गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर उनसे हाल ही में चर्म रोग लंपी की वजह से मौत की मुह में जा रही गोमाता के बचाव को लेकर गुजारिश करेंगे.

संग्राम सिंह ने कही ये बात

संग्राम सिंह कहते हैं कि,” मैं माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से गुजारिश करूँगा कि गाय माता में लंपी वायरस की बीमारी फैली हुई हैं इसके लिए उचित कदम उठाए, खासकर राजस्थान,मध्य प्रदेश,गुजरात में. गाय को माँ का दर्जा दिया गया हैं क्योंकि गाय का मूत्र,गाय का दूध, गोबर ,हर एक चीज अमृत हैं. एक खास बात ये भी हैं कि जब बछड़ी या बछड़ा पैदा होता हैं तब माँ कहते हुए पैदा होता है,जो और कही नही होता इसीलिए उन्हें गौमाता कहा गया हैं.

Photos: संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की बड़ी पहल! 11 मोबाइल एम्बुलेंस सुविधाओं को दी हरी झंडी 3
Photos: संग्राम सिंह और पायल रोहतगी की बड़ी पहल! 11 मोबाइल एम्बुलेंस सुविधाओं को दी हरी झंडी 4
11 एम्बुलेंस को दी हरी झंडी

आपको बता दे कि हाल ही में संग्राम सिंह और पायल रोहतगी ने एनिमल एक्टिविस्ट डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर,अरहम अनुकंपा, समस्त महाजन की मौजूदगी में पशुओं के संरक्षण और उनके कल्याण के लिए नए 11 एम्बुलेंस को झंडा दिखाकर उसका प्रमोचन किया.

Also Read: राजू श्रीवास्तव के परिवार ने रखी प्रार्थना सभा, भावुक दिखे भारती सिंह – कपिल शर्मा; VIDEO सारी आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैस है एम्बुलेंस

एनिमल एक्टिविस्ट डॉ. अनुषा श्रीनिवासन अय्यर का कहना हैं कि,”ये अमूमन तौर पर एक मेडिकल एम्बुलेंस हैं जो सारी आधुनिक मेडिकल सुविधाओं से लैस हैं ,इन एम्बुलेंस के जरिये जानवरो का तुरंत इलाज हो पायेगा, वरना उनकी ट्रीटमेंट के लिए उन्हें बहुत वक़्त तक रुकना पड़ता हैं जिसकी वजह से उनकी मौत भी हो जाती हैं. तो ऐसे नई मोबाइल एम्बुलेंसस के आ जाने से पशुओं के प्राथमिक उपचार में सहायता मिल पाएगी और उन्हें समय रहते बचाया जा सकेगा. इस संस्था का उद्देश्य हैं कि साल भर में 36 हजार पशुओं की देखभाल की जाए तांकि पशु संरक्षण और पशु कल्याण अभियान को बढ़ावा मिल पाए.

Next Article

Exit mobile version