11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Payal-Sangram Wedding: पायल रोहतगी और संग्राम सिंह करेंगे डेस्टिनेशन वेडिंग, इस दिन लेंगे सात फेरे

पायल रोहतगी और संग्राम सिंह आगामी 9 जुलाई को एक दूसरे के साथ सात फेरे लेने वाले है. दोनों ने साल 2014 में सगाई की थी. जिसके बाद संग्राम ने पायल को लॉकअप शो में शादी के लिए प्रपोज किया था.

Payal Sangram Wedding: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और ‘लॉकअप’ में अपनी बातों से धमाल मचाने वाली पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) जल्द ही रेस्लर संग्राम सिंह (Sanram Singh) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दोनों कपल दोनों ने साल 2014 में एक दूसरे संग सगाई की थी और 12 साल से साथ हैं. संग्राम ने हाल ही में खुलासा किया कि वे 9 जुलाई को पायल के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे. संग्राम ने पायल को कंगना रनौत के शो लॉकअप में जाकर प्रपोज किया था. वहीं पायल ये सुनकर काफी खुश हो गई थी. अब दोनों की शादी को लेकर कई डिटेल्स सामने आई है.

इस जगह संग्राम और पायल लेंगे सात फेरे

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पायल रोहतगी और संग्राम सिंह की अहमदाबाद या उदयपुर में एक ‘लो की डेस्टिनेशन वेडिंग’ होने जा रही है. जहां पायल और संग्राम की अपने करीबी दोस्तों और फैमिली के साथ सात फेरे लेंगे. वहीं बाद में यह जोड़ा मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी देगा. उनके दोस्त और इंडस्ट्री के फ्रेंड्स शादी की तैयारियों में जुट गए हैं. पायल और संग्राम की मुलाकात साल 2011 में एक रियलिटी शो, सर्वाइवर इंडिया के सेट पर हुई थी. तभी से दोनों में प्यार हो गया और अब शादी होगी.

संग्राम सिंह ने कही ये बात

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान, संग्राम ने कहा कि दोनों ने आखिरकार अपनी मां और बहन की मदद से शादी की तारीख तय कर ली है. शादी को जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू बताते हुए उन्होंने कहा, “पायल और मैं 9 जुलाई को शादी करेंगे. मेरी मां और बहन ने हमें तारीख तय करने में मदद की. फिलहाल हमलोग वेडिंग वेन्यू फाइनल करने में लगे हुए हैं. हम एक डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे, जो कि अहमदाबाद या उदयपुर में से किसी एक जगह हो सकता है”.

Also Read: Hina Khan Photo: हिना खान ने डीप नेक कोट और स्कर्ट में बिखेरा हुस्न का जलवा, सिजलिंग लुक के कायल हुए फैंस
संग्राम ने खास तरीके से वेडिंग की थी अनाउंस

संग्राम सिंह और पायरल रोहतगी ने पहले सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ एक फोटो शेयर की थी. जिसमें दोनों ने वेडिंग अनाउंस कर दी थी. उन्होंने तारीख का खुलासा किए बिना, एक फोटो डाला और लिखा, “इस जुलाई में आ रहा है … जहां हमें प्रतिज्ञाएं कहने को मिलती हैं !!! और शादी के बंधन में बंध जाओ! लव संग्राम और पायल.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें