यस बैंक : कार्रवाई पर पायल रोहतगी ने किया ऐसा ट्वीट, सोशल मीडिया पर यूजर्स करने लगे ट्रोल
RBI द्वारा YES BANK पर की गयी कार्रवाई के बाद फिल्म अभिनेत्री Payal Rohatgi का एक tweet सोशल मीडिया पर चर्चा में है. पायल ने फैसले के तुरंत बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि राम राम जी, यस बैंक पर की गयी कार्रवाई से नहीं लगता है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक है
नयी दिल्ली : आरबीआई द्वारा यस बैंक पर की गयी कार्रवाई के बाद फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर चर्चा में है. पायल ने फैसले के तुरंत बाद एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि राम राम जी, यस बैंक पर की गयी कार्रवाई से नहीं लगता है कि अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक है. यस बैंक के ऊपर हुई इस कार्रवाई से मेरे पापा के पैसे भी फंस गये हैं. हालांकि रोहतगी ने इस ट्वीट को तुरंत ही डिलीट कर दिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट के स्क्रीनशॉट लेकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.
पायल के इस ट्वीट पर कई यूजर्स ने रिएक्ट किया तो, कई यूजर्स ने ट्वीट डिलीट करने पर सवाल उठाया है.
@TheDeshbhakt हैंडल नामक ट्विटर यूजर ने लिखा है, अरे पायल जी आप अपने इस ट्वीट को क्यों डिलीट किया? आपका मानवीय पक्ष आना बेहद महत्वपूर्ण है, उम्मीद है कुछ लोगों को यह ट्वीट रास नहीं आयेगा.’
This is JUST NOT DONE! Things are SO BAD now that @Payal_Rohatgi is risking her funding because her father's funds are stuck in #YesBank :((((
— Akash Banerjee (@TheDeshBhakt) March 5, 2020
Right now #BankBalanceKhatreMeHain!!!
PLEASE HELP HER!
.#BhaktBanerjee https://t.co/q8U1ajlXt7
When bhakts are burnt by the very fire they stoke 😂🤣
— Priyanka Sachar (@twilightfairy) March 5, 2020
Don't worry she's deleted the tweet but Dard toh bahut hua hai payal jee ko #YesBank #YesToShutdownabscbn #YesToABSCBNFranchiseRenewal #RBI pic.twitter.com/vZZlRwQabF
वहीं, एक अन्य यूजर्स ने ट्वीट डिलीट करने पर सवाल उठाया है. @twilightfairy नामक यूजर्स ने पायल के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लगाते हुए लिखा, ‘जब भक्तों को आग पर जलाया जाता है तो, वो तेजी से फायर करता है. चिंता मत करो, उसने अपना ट्वीट डिलीट कर लिया है. लेकिन दर्द तो पायल जी के पास बहुत है.
पहले भी होती रही है ट्रोल- दिल्ली हिंसा के दौरान पायल ने ट्विटर पर एक वीडियो ट्वीट की थई, जिसमें एक धर्मगुरू दूसरे संप्रदाय को नष्ट करने की बात कर रहे थे. पायल यह ट्विट फेक था, जिसके बाद यूजर्स ने पायल को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया था. इसके अलावा, पायल ने सीएए पर एक बयान दिया था, जिसके बाद भी यूर्जस ने उन्हें ट्रोल किया.
कौन है पायल– पायल रोहतगी ‘ये क्या हो गया’ फिल्म से अपनी करियर की शुरुआत की थी. पायल कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुकी है. सोशल मीडिया पर पायल की पहचान एक ‘दक्षिणपंथी एक्टिविस्ट’ के तौर पर है. कुछ दिन पहले ही नेहरू पर विवादित टिप्पणी करने के कारण राजस्थान पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था. पायल सबसे पहली बार तब चर्चा में आयी थी, जब उसने केरल में गौवंश के हत्या पर सवाल उठाये थे.