22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायल रोहतगी के मंगेतर ने जताई लॉक अप में जाने की इच्छा! रिश्ते पर सवाल उठाने वालों को दिया करारा जवाब

चैंपियन संग्राम सिंह की नजर कंगना रनौत के शो लॉक अप पर रहती हैं. इसकी एक वजह है उनकी मंगेतर पायल रोहतगी का इस घर के अंदर होना.

कॉमनवेल्थ हैवी वेट चैंपियन संग्राम सिंह की नजर कंगना रनौत के शो लॉक अप पर रहती हैं. इसकी एक वजह है उनकी मंगेतर पायल रोहतगी का इस घर के अंदर होना. संग्राम को लगता हैं कि पायल शो की एक मजबूत दावेदार हैं और वो उन्हे पूरा सपोर्ट भी करते हैं.

शो से बुलावा आया तो जरूर जाएंगे

शो में लगातार नयी एंट्री दर्शकों को सरप्राइज कर रही हैं. ऐसे में रेसलर संग्राम सिंह भी लॉक अप में जाने की इच्छा रखते हैं. संग्राम कहते हैं कि, “अगर शो में मुझे बुलाया जाएगा और मेरे कमिटमेंट नही होंगे तो मैं जरूर जाऊंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि “पायल , निशा और बबिता स्ट्रोंग हैं बाकी मुन्नवर और करन सिंह बोहरा कमजोर हैं वो लड़कियों को ढाल बनाकर अपनी गेम खेल रहे हैं.”

सिंपल तरीके से करेंगे शादी

शादी को लेकर संग्राम सिंह कहते हैं कि “इस साल तो शादी जरूर होगी. मेरे जन्मदिन के आसपास ही होगी. शादी मुंबई में नहीं बल्कि गुजरात या हरियाणा में होगी. शादी बहुत सिंपल तरीके से होगी. अब मान लो रिसेप्शन, मुंबई में करना पड़ेगा, फिर दिल्ली , गुजराती और हरियाणा करना पड़ेगा . इससे अच्छा सिंपल तरीके से चुपचाप शादी कर लो ज्यादा खर्चे की जरूरत क्या है. इससे अच्छा किसी जरूरत मंद बच्चे को मदद कर दो. तो मैंने तो ऐसे ही सोचा है.

शादी के बाद बच्चे जरूरी

पहलवान संग्राम सिंह को बच्चो से बहुत लगाव हैं. वो 165 जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई और रहने खाने का का खर्चा उठाते हैं. शादी के बाद बच्चों की प्लानिंग को लेकर संग्राम कहते हैं ” शादी के बाद परिवार तो बढ़ाना ही है. पायल के और मेरे मां बाप उम्रदराज हैं तो बच्चे तो होने चाहिए. लेकिन ये सब हमारे हाथ में नहीं हैं. ये तो परमात्मा के हाथ में होता है जैसा उसे मंजूर हो, वही होता हैं.

Also Read: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के इस गाने ने बनाया रिकॉर्ड, स्मृति सिन्हा संग जमकर किया डांस
लोगों ने कहा कि ये रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चलेगा

मैं और पायल एक दूसरे से बहुत अलग अलग हैं. हम 11 साल से साथ हैं. एकदूसरे को काफी समझते हैं. शुरू में मुझे लोगों ने कहा कि तुम दोनों की ज्यादा बनेगी नहीं. क्योंकि पायल हर चीज को क्लियर करने की कोशिश करती हैं. मैं शांत रहता हूं. सुनो सबकी, करो अपने मन की. ऐसा नहीं हुआ कि हमारे बीच बहस नही हुई हैं. वो अपने काम में रहती हैं और मैं अपने काम में. हम महीने में 5 से 7 दिन मिलते हैं. लेकिन जब एक दूसरे को जरूरत होती हैं तो हम खड़े होते हैं. हम एक दूसरे से अलग हैं इसलिए हम साथ हैं.” बता दें कि, संग्राम सिंह को पायल की जीत का बेसब्री से इंतजार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें