17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Payal Rohatgi ने इस अंदाज में निभाई शादी के बाद की रस्में,संग्राम सिंह को प्यार से निहारती दिखीं एक्ट्रेस

नई नवेली दुल्हन पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर किया है. इन तसवीरों में एक्ट्रेस को शादी के बाद की रस्में निभाते हुए देखा जा सकता है. पायल इस दौरान अपने देवर और सासू मां के साथ मस्ती करते दिखाई दे रही है.

Payal Sangram Wedding Rituals Photos: बॉलीवुड एक्ट्रेस पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) और रेसलर संग्राम सिंह (Sangram Singh) ने बीते 9 जुलाई को एक दूसरे संग सात फेरे लिए. पायल और संग्राम 12 साल से साथ थे और अब दोनों पति-पत्नी बन गए. दोनों कपल की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी. लाल जोड़े में पायल बला सी खूबसूरत लग रही है. अब एक्ट्रेस ने शादी के बाद की रस्मों की अनसीन फोटोज शेयर की है.

पायल ने शेयर की शादी की अनसीन फोटोज

दरअसल पायल रोहतगी ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की है. इन तस्वीरों में पायल और संग्राम को बुजुर्गों का आशीर्वाद लेते देखा जा सकता है. उन्होंने शादी के बाद की रस्में भी निभाईं, जिसमें दूल्हा और दुल्हन को दूध और पंखुड़ियों के कटोरे से अंगूठी ढूंढनी होती है. नई नवेली दुल्हन ने भी अपने देवर और सास के साथ भी कुछ परंपराएं निभाई. तसवीरों में परिवार के सभी सदस्य खुशी के मूड में नजर आए. पायल ने अपने फोटो एलबम के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मैं जो बन रही हूं, वह बहुत लोगों को शॉक करने वाली है.

शादी के दिन बला सी खूबसूरत दिखीं पायल

अपने डी-डे के लिए, पायल ने लाल लहंगा पहना था. उन्होंने इस जोड़े के साथ अपना मेकअप काफी कम रखा था. एक्ट्रेस ने इस दौरान अपनी दादी का कड़ा पहन रखा था, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी. संग्राम बेज रंग की शेरवानी में साफा के साथ बेहद डैसिंग लग रहे थे. अपनी शादी से पहले, उन्होंने माता की चौकी, मेहंदी, हल्दी और संगीत सहित कई समारोह किए.

Also Read: Payal Sangram Wedding Pics: सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक दूजे के हुए पायल रोहतगी और संग्राम सिंह, PHOTOS
पायल और संग्राम रखेंगे रिसेप्शन पार्टी

रिपोर्ट्स की मानें तो पायल और संग्राम दिल्ली के बाद मुंबई में इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए एक रिसेप्शन पार्टी रख सकते हैं. बता दें कि पायल और संग्राम साल 2011 में रियलिटी शो, सर्वाइवर इंडिया की शूटिंग के दौरान मिले और दोनों को प्यार हो गया. अभिनेत्री ने एक साल बाद संग्राम के साथ अपने रिश्ते को आधिकारिक बना दिया और फरवरी 2014 में उन्होंने सगाई कर ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें