Period Drama Films: पद्मावत से लेकर जोधा अकबर तक, OTT पर एंजॉय करें ये बेस्ट पीरियड ड्रामा फिल्मेंबॉलीवुड में न जाने कितने ही पीरियड ड्रामा फिल्में बनाए गए हैं, उनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. अगर आपको भी ऐसी मूवीज देखने का मन है, तो इस ओटीटी पर इसे एंजॉय कर सकते हैं.
मुगल ए आजम
16वीं शताब्दी में अकबर के मुगल दरबार पर बेस्ड यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी. राजकुमार सलीम को खूबसूरत अनारकली से प्यार हो जाता है. दोनों के प्यार के लिए उनकी जंग को इस फिल्म में अच्छे तरीके से दिखाया गया है. आप इसे जी5 पर देख सकते है.
मंगल पांडे: द राइजिंग
यह फिल्म मंगल पांडे की जिंदगी पर आधारित और साल 2005 में रिलीज की गई थी. फिल्म में आमिर खान, रानी मुखर्जी, अमीषा पटेल, टोबी स्टीफेंस और किरण खेर लीड रोल में है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
पद्मावत
पद्मावत में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में है. इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे राजा महारावल रतन सिंह की पत्नी पद्मावती ने खुद को खिलजी से बचाने के लिए जौहर कर लिया था. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.
जोधा अकबर
यह फिल्म 16वीं सदी के भारत में, हिंदुस्तान के मुगल सम्राट जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा के बीच के प्यार की कहानी के बारे में है. इसमें में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
देवदास
देवदास मूवी तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. इस फिल्म में देवदास और पारो की केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
बाजीराव मसतानी
बाजीराव मसतानी की कहानी वीर पेशवा बाजीराव के जिंदगी पर बेस्ड है. इसमें रणवीर सिंह, प्रीयंका चोपडा और दीपीका पादुकोन लीड रोल में है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
केसरी
केसरी हवलदार ईशर सिंह और 20 सीखो की कहानी पर बेस्ड है. जिन्होंने सारागढ़ी की लड़ाई में 10,000 अफगानों की सेना के से जंग किया था. इस फिल्म अक्षय कुमार लीड रोल में है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.
अशोका
अशोका साल 2001 में रिलीज हुई थी. यह एक ऐतिहासिक-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन संतोष सिवान ने किया है. इसमें अशोका और उसके मौर्या साम्राज्य को दिखाया गया है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.
मणिकर्णिका
यह कहानी झांसी की रानी, रानी लक्ष्मी बाई पर बेस्ड है. जब ईस्ट इंडिया कंपनी देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी, तो मणिकर्णिका ने झुकने से इनकार कर दिया था. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.