10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Period Drama Films: पद्मावत से लेकर जोधा अकबर तक, OTT पर एंजॉय करें ये बेस्ट पीरियड ड्रामा फिल्में

Period Drama Films: अगर आप भी हर वीकेंड कॉमेडी और रोमांटिक फिल्में देखकर बोर हो गए हैं, तो हम आपके लिए कुछ पीरियड ड्रामा मूवीज लेकर आए हैं. जिसे आप घर बैठकर ओटीटी पर एंजॉय कर सकते हैं.

Period Drama Films: पद्मावत से लेकर जोधा अकबर तक, OTT पर एंजॉय करें ये बेस्ट पीरियड ड्रामा फिल्मेंबॉलीवुड में न जाने कितने ही पीरियड ड्रामा फिल्में बनाए गए हैं, उनमें से कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. अगर आपको भी ऐसी मूवीज देखने का मन है, तो इस ओटीटी पर इसे एंजॉय कर सकते हैं.

Maannikarnika 1
Period drama films


मुगल ए आजम
16वीं शताब्दी में अकबर के मुगल दरबार पर बेस्ड यह फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी. राजकुमार सलीम को खूबसूरत अनारकली से प्यार हो जाता है. दोनों के प्यार के लिए उनकी जंग को इस फिल्म में अच्छे तरीके से दिखाया गया है. आप इसे जी5 पर देख सकते है.

Mangal
Period drama films

मंगल पांडे: द राइजिंग
यह फिल्म मंगल पांडे की जिंदगी पर आधारित और साल 2005 में रिलीज की गई थी. फिल्म में आमिर खान, रानी मुखर्जी, अमीषा पटेल, टोबी स्टीफेंस और किरण खेर लीड रोल में है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

्ान्ोे 1
Period drama films


पद्मावत
पद्मावत में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर लीड रोल में है. इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे राजा महारावल रतन सिंह की पत्नी पद्मावती ने खुद को खिलजी से बचाने के लिए जौहर कर लिया था. इसे आप अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

Mangal 2
Period drama films

जोधा अकबर
यह फिल्म 16वीं सदी के भारत में, हिंदुस्तान के मुगल सम्राट जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर और राजपूत राजकुमारी जोधा के बीच के प्यार की कहानी के बारे में है. इसमें में ऋतिक रोशन और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

्ान्ोे
Period drama films

देवदास
देवदास मूवी तो लगभग सभी ने देखी ही होगी. इस फिल्म में देवदास और पारो की केमिस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

Ranveer 1
Period drama films

बाजीराव मसतानी
बाजीराव मसतानी की कहानी वीर पेशवा बाजीराव के जिंदगी पर बेस्ड है. इसमें रणवीर सिंह, प्रीयंका चोपडा और दीपीका पादुकोन लीड रोल में है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

्ान्ोे 2
Period drama films


केसरी
केसरी हवलदार ईशर सिंह और 20 सीखो की कहानी पर बेस्ड है. जिन्होंने सारागढ़ी की लड़ाई में 10,000 अफगानों की सेना के से जंग किया था. इस फिल्म अक्षय कुमार लीड रोल में है. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

्ान्ोे 3
Period drama films

अशोका
अशोका साल 2001 में रिलीज हुई थी. यह एक ऐतिहासिक-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन संतोष सिवान ने किया है. इसमें अशोका और उसके मौर्या साम्राज्य को दिखाया गया है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

Maannikarnika 2
Period drama films

मणिकर्णिका
यह कहानी झांसी की रानी, रानी लक्ष्मी बाई पर बेस्ड है. जब ईस्ट इंडिया कंपनी देश पर कब्जा करने की कोशिश कर रही थी, तो मणिकर्णिका ने झुकने से इनकार कर दिया था. आप इसे अमेजन प्राइम पर देख सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें