19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Phone Bhoot Song: फोन भूत का पहला गाना ‘किन्ना सोना’ रिलीज, कैटरीना कैफ ने दिखाये हॉट मूव्स

कैटरीना कैफ, ईशान खट्टरऔर सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फोन भूत का पहला गाना किन्ना सोना आज रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. वीडियो में कैटरीना के हॉट मूव्स फैंस के पसीने छुड़ा रहा है.

कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की फोन भूत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अब इस फिल्म का नया गाना ‘किन्ना सोना’ रिलीज हुआ है. गाने को ताबड़तोड़ व्यूज मिल रहे है. वीडियो में कैटरीना लाल रंग ड्रेस में कतई जहर लग रही है. उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना रही है. किन्ना सोना को जहरा एस खान और तनिष्क ने गाया है. गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा समर्थित, रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की अध्यक्षता में, फोन भूत 4 नवंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में जैकी श्रॉफ, शीबा चड्ढा और निधि बिष्ट भी शामिल है. फिल्म में कैटरीना भूत की भूमिका निभाती हैं, जबकि ईशान और सिद्धांत भूतों और आत्माओं को देखने की ताकत रखते हैं.

Katrina Kaif, Ishaan Khatter and Siddhant Chaturvedi’s Phone Bhoot is going to release in theaters soon. Now the new song of this film ‘Kinna Sona’ has been released. The song is getting tremendous views. In the video, Katrina looks absolutely poison in a red dress. His style is making fans crazy. Kinna Sona is sung by Zahra S Khan and Tanishk. Directed by Gurmeet Singh and backed by Excel Entertainment, starring Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar, Phone Bhoot is all set to release on November 4. The film also stars Jackie Shroff, Sheeba Chaddha and Nidhi Bisht. Katrina plays the role of a ghost in the film, while Ishaan and Siddhant have the power to see ghosts and spirits.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें