मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं फिजिक्स वाला वेब सीरीज के निर्देशक अभिषेक ढंढारिया, लंबी संघर्ष के बाद बनायी पहचान
इन दिनों अमेजन टीवी पर प्रसारित हो रहे वेब सीरीज फिजिक्स वाला की धूम मची हुई है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. टीवी के हिंदी शो में फिलहाल यह चौथे स्थान पर चल रहा है. इसे निर्देशित किया है मुजफ्फरपुर के अभिषेक ढंढारिया ने. छह एपीसोड वाला वेब सीरीज फिजिक्स टीचर अलख पांडेय के जीवन पर बनायी गयी है.
इन दिनों अमेजन टीवी पर प्रसारित हो रहे वेब सीरीज फिजिक्स वाला की धूम मची हुई है. दर्शक इसे खूब पसंद कर रहे हैं. टीवी के हिंदी शो में फिलहाल यह चौथे स्थान पर चल रहा है. इसे निर्देशित किया है शहर के अभिषेक ढंढारिया ने. छह एपीसोड वाला वेब सीरीज फिजिक्स टीचर अलख पांडेय के जीवन पर बनायी गयी है. सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक टीचर अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंचना चाहता है और फिजिक्स को आसान तरीके से पढ़ाना चाहता है. इसके लिए सिर्फ फिजिक्स में विद्वान होना जरूरी नहीं है, बल्कि टीचर को पढ़ाने की कला आनी चाहिए. फिजिक्स टीचर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो डालता रहता है, लेकिन सफलता नहीं मिलती. एक दिन एक वीडियो वायरल हो जाता है. इसके बाद फिजिक्स टीचर की पूछ बढ़ जाती है. सीरीज को लिखा है आइआइटीयन समीर मिश्रा ने. इससे पहले ये एक दूजे के वास्ते और दिल से दिल तक टीवी शो लिख चुके हैं. अलख पांडेय की भूमिका श्रीधर दूबे ने निभायी है. इनके अलावा अनुराग अरोड़ा और राधा भट्ट लीड रोल में हैं.
नौकरी करने के बजाय दिल की सुनी
इसे निर्देशित करने वाल अभिषेक ढंढारिया मुजफ्फरपुर के व्यवसायी पवन ढंढारिया के पुत्र हैं. वर्ष 1994 में आइआइटी कानपुर से इन्होंने एमटेक किया. इनका कैंपस सलेक्शन भी हुआ, लेकिन नहीं गए. इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान ही कला से इनका जुड़ाव हुआ और ये नौकरी करने के बजाय सीधे मुंबई की राह पकड़ी. अभिषेक कहते हैं कि वह समय मेरे लिए कठिन था. एक तरफ अच्छी नौकरी तो दूसरी ओर संघर्ष ही संघर्ष. लेकिन दिल कहता था कि कला में ही अपना कॅरियर बनाऊं, इसलिए अनजान रास्ते पर जज्बे से बढ़ता गया. 1994 से फिल्मकार सुधीर मिश्रा को असिस्ट कर रहा था. डेढ़ साल पहले अबाउट फिल्म प्रोडक्शन हाउस बनाया और फिल्म सहित वेब सीरीज प्रोडक्शन करने लगा. यह मेरी पहली वेब सीरीज है, इसकी सफलता से खुशी मिली है. दो वेब सरीज पर जल्द ही काम शुरू करने वाला हूं.