Pintu Ki Pappi Trailer: ‘पिंटू की पप्पी’ की ट्रेलर लॉन्च में पहुंचे खिलाड़ी कुमार, गणेश आचार्य भी आए नजर

Pintu Ki Pappi Trailer: रोमांटिक-एक्शन और कॉमेडी फिल्म 'पिंटू की पप्पी' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इसके ट्रेलर लॉन्च में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार भी नजर आए.

By Sheetal Choubey | December 17, 2024 6:16 PM

Pintu Ki Pappi Trailer: अगर आप लंबे वक्त से एक अच्छी रोमांटिक फिल्म देखना चाहते थे तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ. खास बात यह है कि आपको सिर्फ रोमांस ही नहीं, बल्कि कॉमेडी और एक्शन का भी भरपूर डोज मिलने वाला है. हम बात अपकमिंग फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ है, जिसका ट्रेलर रिलीज हो गया है और इस ट्रेलर लॉन्च में खिलाड़ी कुमार बत्तौर स्पेशल गेस्ट नजर आये. वहीं, इनके साथ गणेश आचार्य ने भी इवेंट में शिरकत की.

पिंटू की पप्पी का ट्रेलर लॉन्च इवेंट

‘पिंटू की पप्पी’ के ट्रेलर लॉन्च में कई बड़े सितारे नजर आए, जिनमें सुशांत थमके, जान्या जोशी , विधि यादव , विजय राज, गणेश आचार्य का नाम शामिल है. इवेंट में बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को स्क्रीन पर देख फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर पहुंच गई. फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो यह फिल्म अगले साल 21 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

गणेश आचार्य की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट

गणेश आचार्य ने फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए कहा, “मैं यह फिल्म बनाना चाहता था, इसलिए मैंने विधि को कन्विंस किया। मैं स्वामी से लेकर अब तक फिल्में बनाने की कोशिश करता रहता हूं. मैं हमेशा संघर्ष करता रहता हूं और भगवान मुझे शक्ति देते हैं. मेरी पत्नी मेरी सबसे बड़ी ताकत है.” उन्होंने आगे कहा, “मेरे पास कास्ट नहीं थी. मैं हमेशा नए लोगों के साथ काम करता हूं. इसलिए, शुशांत स्ट्रगल कर रहा था. वह एक बार, दो बार, तीन बार मेरे स्टूडियो में आया और मैं उससे नहीं मिला. मैं पुष्पा 2 की शूटिंग के बाद वापस आ रहा था और जैसे ही मैं लिफ्ट में एंटर हुआ, शुशांत दिखाई दिया और मैंने कहा कि यही मेरा हीरो है। जब हीरोइन की बात आई, तो हमने जान्या जोशी को चुना. वह दिल्ली से हैं. तो, इस तरह से यह फिल्म बनी. उन्होंने बहुत मेहनत की है. अगर आप इसे एक न्यूकमर के नजर से देखें, तो डांस, इमोशन, एक्शन कमाल के हैं.”

स्पेशल गेस्ट अक्षय कुमार ने क्या कहा?

अक्षय कुमार ने कहा, “मैं इस फिल्म और अपने दोस्त के लिए यहां आया हूं. हम करीब 30 साल से दोस्त हैं. उन्होंने अपना पहला गाना मेरे साथ कोरियोग्राफ किया था.उन्होंने मैदान-ए-जंग में पहली बार मेरे साथ काम किया था. आज मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने इस इंडस्ट्री में करीब 7-8 हजार गाने कोरियोग्राफ किये होंगे.उन्होंने दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है. उसमें से उन्होंने मेरी फिल्म ‘टॉयलेट- एक प्रेम कथा’ के लिए भी अवॉर्ड जीता है. वे बहुत अच्छे और दिलचस्प इंसान हैं. अगर उनका हुक्म है तो मैं कभी मना नहीं कर सकता. मेरे लिए, जब भी मैं उनसे कुछ करने के लिए कहता हूं, वे हमेशा आते हैं… इसलिए मेरे दोस्त आपको बहुत बहुत बधाई.”

पिंटू की पप्पी की कहानी

“पिंटू की पप्पी” एक ऐसी फिल्म है, जिसमें दर्शकों को रोमांस, कॉमेडी और एक्शन का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. इस फिल्म की कहानी प्यार और जीवन के उतार-चढ़ाव से जूझ रहे पिंटू पर केंद्रित है, जिसकी मुलाकात एक यंग और डायनामिक लड़की से टकराती है और फिर आता है कहानी में असली ट्विस्ट.

Also Read: Fact Check: Deepika Padukone-रणवीर सिंह ने बेटी दुआ संग करवाया क्यूट फोटोशूट, तसवीरें इंटरनेट पर वायरल

Next Article

Exit mobile version