Kangana Ranaut के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई याचिका, एक्ट्रेस के पोस्ट को सेंसर करने की मांग
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. याचिका में उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में घिरी रहती है. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पोस्ट काफी कंट्रोवर्सियल होता है. जिसकी वजह से उनके खिलाफ आए दिन एफआईआर दर्ज होते रहते हैं. यही कारण है कि अभिनेत्री को ट्विटर ने भी बैन कर दिया है. बावजूद इसके कंगना अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती है.
अब कंगना रनौत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है. जिसमें देश में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उनके सभी सोशल मीडिया पोस्ट को भविष्य में सेंसर करने की मांग की गई है. सभी का कहना है कि अभिनेत्री के पोस्ट कई बार आक्रामक होते हैं, जिससे वह देश के लोगों को परेशानी होती है. साथ ही कई बार तो वह खूद अपने बयानों के चलते लोगों के गुस्से और कानूनी कार्यवाही का शिकार हो जाती है.
A plea has been filed in the Supreme Court against actor Kangana Ranaut seeking future censoring of all her social media posts in order to maintain law and order in the country.
— ANI (@ANI) December 1, 2021
कंगना ने भठिंडा के एक व्यक्ति के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी. जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी थी. उन्होंने कहा था कि उन्हें मुंबई आतंकी हमले पर पोस्ट के बाद से लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है. जिसपर कंगना ने कहा था कि मैं इस तरह की गीदड़ भभकी या धमकियों से नहीं डरती. देश के खिलाफ षड्यंत्र करने वालो और आतंकी ताकतों के खिलाफ बोलती हूं और हमेशा बोलती रहूंगी. वह चाहे बेगुनाह जवानों के हत्यारे नक्सलवादी हो, टुकड़े टुकड़े गैंग हो या आठवें दशक में पंजाब में गुरूओं की पावन भूमि को देश से काटकर खालिस्तान बनाने का सपना देखने वाले विदेशों में बैठे हुए आतंकवादी हो.
Also Read: कंगना रनौत को जान से मारने की मिली धमकी, दर्ज कराया FIR, कहा- गीदड़ भभकी से नहीं डरती
बीते दिनों कंगना रनौत ने कृषि कानूनों की वापसी को लेकर एक पोस्ट डाला था, जिसमें खालिस्तानी आतंकवादी शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसके बाद कंगना को काफी ट्रोल किया गया था. वहीं सुख समुदाय ने तो उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी.
आपको बता दें कि बॉलीवुड की क्वीन आए दिन किसी ना किसी से भिड़ते रहती हैं. उनपर हर रोज कई केस फाइल होते है. बावजूद इसके वह किसी से नहीं डरती है. उन्होंने ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी से भी पंगा लिया था. बाद में जब जैक ने इस्तीफा दिया था तो एक्ट्रेस ने चुटकी लेते हुए बॉयब बॉय जैक चाचा…यह पोस्ट खूब वायरल हुआ था.
Posted By Ashish Lata