राजनीति के दांव-पेंच को दिखाती है ये फिल्में और वेब सीरीज, इस वीकेंड OTT पर करें एंजॉय
पूरे देश में इन-दिनों लोकसभा चुनाव की हवा बह रही है. हर कोई अपनी पार्टी को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं. अगर आपको भी राजनीति में रूचि है, तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपको काफी मजा आएगा.
भारतीय राजनीति से प्रेरित बॉलीवुड फिल्में हमेशा दर्शकों को आकर्षित करती रही हैं. अगर आपको भी समझ नहीं आ रहा है कि इस वीकेंड क्या देखे क्या नहीं तो आज हम आपको कुछ मूवीज के नाम बताएंगे, जो आपके दिमाग को हिलाकर रख देगा.
नायक: द रियल हीरो
अनिल कपूर और अमरीश पुरी-स्टारर कल्ट क्लासिक फिल्म नायक: द रियल हीरो को आप फ्री में यूट्यूब पर एंजॉय कर सकते हैं. इस मूवी में दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण इंसान जब एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनता है, तो उसके साथ क्या होता है.
महारानी
सोनी लिव पर मौजूद हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी आपको राजनीति के दांव-पेंच काफी अच्छी तरह से दिखाएगी. सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प है, जहां एक अनपढ़ महिला एक दिन राज्य की सीएम बन जाती है.
खाकी-द बिहार चैप्टर
नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही खाकी-द बिहार चैप्टर की कहानी एक डीजल चेरी करने वाले चंदनवा की है, जो बाद में बिहार का गैंगस्टर चंदन महतो बन जाता है. सीरीज की कहानी बिहार पुलिस और गैंगस्टर की लड़ाई के इर्द-गिर्द धूमती है.
मद्रास कैफे
जॉन अब्राहम और नरगिस फाखरी स्टारर मद्रास कैफे श्रीलंकाई गृहयुद्ध में भारतीय हस्तक्षेप और भारतीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के समय पर आधारित है. आप इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर एंजॉय कर सकते हैं.
राजनीति
प्रकाश झा की फिल्म राजनीति जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो फिल्म को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया था. मूवी एक ऐसे युवक के जीवन पर आधारित है, जो अपने भाई की हत्या के बाद राजनीति में शामिल होता है. आप इस मूवी को नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
Also Read- Laapataa Ladies On OTT: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही किरण राव की लापता लेडीज, नोट कर लें डेट
सरकार
राम गोपाल वर्मा की ओर से निर्देशित यह फिल्म एक प्रभावशाली व्यक्ति के बारे में है, जिस पर एक ईमानदार राजनेता की हत्या का झूठा आरोप लगाया गया है. वीकेंड में आप इस बेहतरीन फिल्म को डिज़्नी+हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.
Also Read- इन वेब सीरीज को दोबारा देखने का करेगा मन, दिल जीत लेगी कहानी, इन OTT पर करें एंजॉय