Web Series: पॉलिटिक्स पर बनी वेब सीरीज देखना हर किसी को पसंद है. इसके धमाकेदार ट्विस्ट से लेकर दमदार कहानी तक, दर्शकों को ये टीवी स्क्रीन से उठने नहीं देता है. आज कुछ ऐसी ही सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे देख आपका दिमाग हिल जाएगा.
महारानी
महारानी बिहार की राजनीति पर आधारित सबसे सफल वेब सीरीज में से एक है. सुभाष कपूर ने हुमा कुरेशी, सोहम शाह जैसे स्टार्स के साथ इस सीरीज का निर्माण किया है. इसके तीन सीजन अब तक आ चुके हैं. अगर आप देखने का प्लान कर रहे हैं, तो सोनी लिव पर एंजॉय करें.
Read Also- OTT पर मौजूद इन वेब सीरीज को बिल्कुल भी न करें मिस, एंटरटेनमेंट के साथ मिलेंगे धमाकेदार ट्विस्ट
रक्तांचल
रक्तांचल एक्शन से भरपूर राजनीतिक ड्रामा है, जो एमएक्स प्लेयर पर मौजूद है. वेब सीरीज की कहानी 1980 के दशक के दो उल्लेखनीय माफियाओं की वास्तविक जीवन की घटनाओं को दिखाती है.
पाताल लोक
पाताल लोक अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है और इसके जबरदस्त ट्विस्ट आपको अंत तक बांधे रखेगा. कहानी की बात करें तो एक पुलिस अधिकारी को पत्रकार पर हत्या के प्रयास का मामला सौंपा जाता है. जब उसकी पड़ताल कर रहा होता है, तो वह पाताल लोक में पहुंच जाता है.
तांडव
सैफ अली खान और सुनील ग्रोवर स्टारर वेब सीरीज तांडव अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. यह वेब सीरीज आपको सत्ता और जोड़-तोड़ के बंद दरवाजों के अंदर ले जाती है और भारतीय राजनीति की सबसे अंधेरी गलियों को उजागर करती है.
सिटी ऑफ ड्रीम्स
सिटी ऑफ ड्रीम्स एक बेहतरीन राजनीतिक ड्रामा है, जो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. वेब सीरीज में अतुल कुलकर्णी, प्रिया बापट, सचिन पिलगांवकर, एजाज खान, सिद्धार्थ चांडेकर और आदिनाथ कोठारे मुख्य भूमिका में है.
मिर्जापुर
पंकज त्रिपाठी और अली फजल स्टारर मिर्जापुर अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. वेब सीरीज की कहानी अखंडानंद त्रिपाठी की है, जिन्हें कालीन भैया के नाम से पॉपुलर हैं. वो उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र में माफिया डॉन और मिर्जापुर के शासक थे.