Kumkum Bhagya : आंखों के सामने जल गया सेट, रोने लगी थी पूजा बनर्जी, बोलीं- वो पुराना हादसा…

pooja banerjee on horrific fire engulfing the sets of kumkum bhagya : एकता कपूर के चर्चित टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) के शूटिंग सेट पर रविवार को आग लग गई. इस दौरान शो में लीड रोल निभा रहे श्रृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) सहित कई स्टार्स सेट पर ही मौजूद थे. हालांकि इस हादसे में सभी बच गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 12:55 PM
an image

Pooja Banerjee on horrific fire sets of kumkum bhagya : एकता कपूर के चर्चित टीवी शो ‘कुमकुम भाग्य’ (Kumkum Bhagya) के शूटिंग सेट पर रविवार को आग लग गई. इस दौरान शो में लीड रोल निभा रहे श्रृति झा (Sriti Jha) और शब्बीर अहलुवालिया (Shabir Ahluwalia) सहित कई स्टार्स सेट पर ही मौजूद थे. हालांकि इस हादसे में सभी बच गए. इस हादसे के बाद अब हाल ही में शो से जुड़ी पूजा बनर्जी (Pooja Banerjee) बेहद घबरा गई थी. अब उन्‍होंने इस हादसे को लेकर बात की है.

पूजा बनर्जी सीरीयल रिया में का किरदार निभा रही हैं. वह श्रृति झा और शब्बीर अहलुवालिया की बेटी के रोल में हैं. स्‍पॉटब्‍वॉय से खास बातचीत में पूजा बनर्जी ने कहा,’ मैं कुमकुम भाग्‍य की शूटिंग कर रही थी और दोपहर में अचानक आग लग गई. मैं कसौटी ज़िन्दगी के 2 सेट पर गई, जो बिल्‍कुल बगल में हैं.’

पूजा बनर्जी ने आगे कहा,’ मैं खुद को नहीं रोक पाई, अपनी आंखों के सामने सेट पर आग लगते देख मैं रो पड़ी. मैं अपने आंसू नहीं रोक पा रही थी. मैं अकेली शख्‍स थी जो रो रही थी. मेरा परिवार चाहता था कि मैं कुछ दिनों के लिए आराम करूँ और फिर बाहर की महामारी की स्थिति को देखते हुए काम पर लग जाऊं. पहले ही दिन मैं तालाबंदी के बाद कसौटी ज़िंदगी 2 की शूटिंग में शामिल हो गयी थी. इस दौरान ही मुझे कुमकुम भाग्‍य का ऑफर मिला. मैं दोनों बड़े शो से जुड़कर खासा उत्‍साहित हूं. दोनों के सेट भी आसपास में है.’

पूजा बनर्जी ने नच बलिए कहा,’ इस घटना ने मुझे पिछले हादसे की शद दिला दी जिसकी वजह से मेरे अंदर बहुत डर था. जब मैंने अपनी आंखों के सामने आग लगते देखा, तो मैं रोने लगी. जिसके बाद मेरे को-स्टार्स मेरी ओर दौड़ते हुए आए. जैसे श्रृति झा ने मुझसे पूछा, ‘क्या तुम ठीक हो?’, मैंने कहा ‘मैं बिल्कुल ठीक हूं. मैं वास्तव में बहुत दुखी महसूस कर रही हूं.’

Also Read: VIDEO: सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता ने शेयर किया इमोशनल वीडियो, कहा- यह घाव इतना गहरा है…

दरअसल, शो की शूटिंग मुंबई के साकी नाका के किलिक निक्सन में हो रही थी. इस दौरान शनिवार को सेट पर आग लग गई. जिस समय ‘कुमकुम भाग्य’ के सेट पर आग लगी, उस समय वहां पर शूटिंग चल रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेट पर लगी आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. वहीं, शो के कास्ट और क्रू को समय रहते सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया.

बता दें कि जीटीवी पर प्रसारित होने वाले इस धारावाहिक को लोग खूब पसन्द करते है. ये शो 2014 में शुरू हुआ था और अब तक इसके 1612 से भी ज्यादा एपिसोड प्रसारित हो चुके है. इसमें श्रृति झा, शब्बीर अहलुवालिया, शिखा सिंह, लीना जुमानी और विन राणा अहम किरदार में हैं.

Posted By : Budhmani Minj

Exit mobile version