Prabhas-Arshad Warsi Controversy: अरशद वारसी ने अपने कॉमेट को लेके दी सफाई, प्रभास की तारीफों के बांधे पुल
अरशद वारसी ने कल्कि 2898 AD में प्रभास के कैरेक्टर को ‘जोकर’ कहने पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनका इरादा प्रभास की एक्टिंग का अपमान करना नहीं था.
किस बात पर हुआ विवाद?
Prabhas-Arshad Warsi Controversy: 2024 में आई कल्कि 2898 AD ने रिलीज के बाद काफी चर्चा बटोरी थी. फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन ने इसे ग्रैंड तरीके से पेश किया, और बहुत से सेलेब्स ने इसकी तारीफ की. हालांकि, बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने फिल्म के कुछ पहलुओं की तारीफ की, लेकिन कुछ हिस्सों को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई. एक इंटरव्यू में अरशद ने प्रभास के कैरेक्टर को जोकर बताया, जो उनके फैन्स और साउथ इंडस्ट्री के कुछ सेलेब्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
क्या कहा था अरशद वारसी ने?
अरशद ने यूट्यूब चैनल अनफिल्टर्ड बाय समदीश पर दिए इंटरव्यू में कल्कि 2898 AD की तुलना मैड मैक्स जैसी फिल्मों से की. उन्होंने कहा कि वो ऐसी फिल्मों में मेल गिब्सन जैसे एक्टर को देखना पसंद करते. अपने बयान में अरशद ने कहा, मैंने कल्कि देखी, लेकिन मुझे वो पसंद नहीं आई. अमित जी का काम अद्भुत था, मुझे यकीन नहीं हो रहा था. प्रभास के बारे में बात करते हुए अरशद ने कहा, मुझे बहुत दुख हुआ, लेकिन वो क्यों जोकर जैसा था? मैं वहा मैड मैक्स देखना चाहता था, मैं वहा मेल गिब्सन देखना चाहता था.
फैन्स ने जताई नाराजगी
अरशद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी बैकलैश मिला. फैन्स और कुछ सेलेब्स को लगा कि उन्होंने प्रभास की एक्टिंग का मजाक उड़ाया है. ये बयान खासकर साउथ इंडस्ट्री के दर्शकों को बहुत ही नागवार गुजरा.
अरशद की सफाई: मैंने प्रभास की एक्टिंग पर सवाल नहीं उठाया
बैकलैश के बाद अरशद वारसी ने अपने बयान पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि उनके कमेंट को गलत तरीके से लिया गया. PTI से बातचीत में अरशद ने क्लियर किया कि उनका इरादा प्रभास की एक्टिंग का अपमान करने का नहीं था. उन्होंने कहा, मैंने सिर्फ कैरेक्टर की बात की थी, एक्टर की नहीं. प्रभास एक शानदार एक्टर हैं, उन्होंने बार-बार खुद को साबित किया है. जब किसी अच्छे एक्टर को खराब कैरेक्टर मिलता है, तो ये दर्शकों के लिए भी निराशाजनक होता है.” अरशद ने आगे कहा कि वो सिर्फ फिल्म में निभाए गए किरदार की आलोचना कर रहे थे, न कि प्रभास की एक्टिंग की.
फिल्म के बारे में
कल्कि 2898 AD एक साइ-फाई ड्रामा है, जो भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायर्ड है. इसमें प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कई बड़े सेलेब्स अहम भूमिकाओं में नजर आए. फिल्म हिंदी के इलावा कई भाषाओं में रिलीज हुई और इसे दर्शकों का मिलाजुला रिस्पॉन्स मिला.
Also read:अरशद वारसी के प्रभास को जोकर कहने पर नाग अश्विन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- Arshad साहब को अपने शब्द…
Also read:Kalki 2898 AD देखकर अरशद वारसी ने प्रभास को कहा जोकर, बोले- मुझे फिल्म पसंद नहीं…