‘कल्कि 2898 एडी’ बनी प्रभास की सबसे बड़ी ओपनर, तो प्रभास की ये फिल्म गिरी मुंह के बल

Prabhas Biggest Flop Film: प्रभास ने दक्षिण भारत ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी मजबूर पकड़ बना ली है. पिछले साल सालार जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद उन्होंने अपनी फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' से बॉक्सऑफिस के रिकॉर्ड तोड दिए हैं.

By Sheetal Choubey | July 3, 2024 8:00 AM

Prabhas Biggest Flop Film: साउथ सुपरस्टार प्रभास और दीपिका पादुकोण स्टारर मेथेलॉजिकल फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ हाल ही में सिनेमाघर में दस्तक दे चुकी है, जिसका निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. इस फिल्म की कहानी भगवान विष्णु के दसवें अवतार कल्कि की है. फिल्म में प्रभास और दीपिका के अलावा अमिताभ बच्चन, कमल हसन और दिशा पाटनी नजर आएंगे. फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस के सारे मीटर तोड़ दिए हैं और एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

कल्कि 2898 एडी 600 करोड़ रुपए के मेगा बजट पर बनी फिल्म है, जो भारतीय सिनेमा और प्रभास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है. इससे पहले जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर  आरआरआर ने पहली सबसे बड़ी ओपनर बन इतिहास रच दिया था. वहीं, दूसरे नंबर पर प्रभास की बाहुबली 2 का नाम शामिल है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी, उनकी सबसे ओपनर फिल्म है तो उनकी सबसे कम कमाई वाली फिल्म कौनसी थी, आइए जानते हैं.

Also Read प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, पार्ट 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट

प्रभास की सबसे कम कमाई वाली फिल्म कौनसी है?

सुरेश कृष्णा की निर्देशित फिल्म ‘राघवेंद्र’ साल 2003 में आई थी. इस फिल्म में प्रभास और श्वेता अग्रवाल मुख्य किरदार निभा रहे थे. यह फिल्म 3 करोड़ रुपए के बजट पर बनी थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर और दर्शकों पर इस फिल्म का खास जादू चल नही पाया और फिल्म फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म की कहानी राघवेंद्र की है, जिसकी जिंदगी में एक मोड़ तब आता है, जब कुछ क्रूर गुंडे उसकी प्रेमिका की हत्या कर देते हैं. इस घटना के बाद उसके जीवन में सब कुछ बदल जाता है. वह एकांत रहने लगता है. हालांकि, बाद में किसी परिस्थिति की वजह से उसे उन गुंडों से बदला लेना पड़ता है. इसके अलावा प्रभास के फिल्मी करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में साल 2012 की रिबेल साल 2022 की फिल्म राधे श्याम और साल 2023 की आदिपुरुष शामिल हैं.

Also Read Prabhas Car Collection: Kalki 2898 AD के स्टार के पास हैं एक से बढ़कर एक कारें

Next Article

Exit mobile version