Loading election data...

सुपरस्टार प्रभास इस शख्स को मानते हैं बेहद लकी, खुद बतायी इसकी वजह

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म राधे श्याम को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का फाइनल ट्रेलर हाल ही जारी किया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 5, 2022 10:56 PM

सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) इनदिनों अपनी आनेवाली फिल्म राधे श्याम को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का फाइनल ट्रेलर हाल ही जारी किया गया था. फिल्म में उनके आपोजिट पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) लीड रोल में हैं. प्रभास अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. हाल ही में प्रभास ने खुलासा किया कि उनके लकी चार्म कौन हैं?

सत्यराज है उनके लकी चार्म

प्रभास ने खुलासा किया कि अभिनेता सत्यराज उनके ‘भाग्यशाली शुभंकर’ हैं. हाल ही में कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए प्रभास ने कहा, ‘राधे श्याम’ से पहले उन्होंने अभिनेता सत्यराज के साथ जिन दो फिल्मों में काम किया था, वे सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर के रूप में उभरी और आशा व्यक्त की कि ‘राधेश्याम’ भी दोनों के करियर में मील का पत्थर साबित होगा. इस फिल्म में उनका चरित्र चित्रण बहुत शक्तिशाली और पेचीदा है. बता दें कि सत्यराज फिल्म बाहुबली में कटप्पा के किरदार में नजर आये थे.

मैं शादी करना चाहता हूं

प्रभास ने न्यूज 18 से खास बातचीत में कहा था, “बातचीत हमेशा घर पर होती है. यह बहुत नॉर्मल है. हर मां चाहती है कि उसका बच्चा घर बसाए और उसके बच्चे हों और कभी-कभी मेरी मां भी मुझे घर बसाने के बारे में सोचने के लिए कहती है. बाहुबली के दौरान, मैंने उससे कहा था कि मुझे फिल्म खत्म करने दो, फिर मैं इसके बारे में सोचूंगा. अब, मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं है इसलिए मैं उन्हें टेंशन नहीं लेने के लिए कहता हूं और ऐसा होगा. मैं शादी करना चाहता हूं और घर बसाना चाहता हूं लेकिन यह सही समय पर होगा.”

Also Read: Undekhi 2 review: खामियों के बावजूद एंटरटेन करने में कामयाब
11 मार्च को रिलीज होगी राधे श्याम

प्रभास राधे श्याम की रिलीज़ के लिए कमर कस चुके हैं. बैक-टू-बैक बड़े पैमाने पर एक्शन करने के बाद, अभिनेता ने लंबे समय के बाद रोमांटिक फिल्म का तोहफा देने के लिए फैंस को तैयार है.उनकी और पूजा हेगड़े के बीच की सिजलिंग केमिस्ट्री ने दर्शकों से पहले ही प्रशंसा बटोरी है. राधा कृष्ण कुमार द्वारा निर्देशित, फिल्म में भाग्यश्री, सत्यराज, जयराम, सचिन खेडेकर, मुरली शर्मा और अन्य भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. राधे श्याम 11 मार्च को स्क्रीन पर हिट होने के लिए तैयार है और यह तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज़ होगी.

Next Article

Exit mobile version