14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhas: शादी के बारे में पूछने पर साउथ स्टार प्रभास ने दिया अनोखा जवाब, सलमान खान से है कनेक्शन

नंदामुरी बालकृष्ण ने जब वेलकम करने के बाद प्रभास से पूछा कि वह शादी कब करेंगे तो इस पर प्रभास ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि सलमान खान के बाद मुझे इस बारे में बोलना चाहिए.' उनके इस जवाब से वहां बैठे ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पाये.

साउथ स्टार प्रभास हमेशा ही अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं. वहीं फैंस यह जानना चाहते हैं कि इंडस्ट्री का हैंडसम हंक कब शादी करेंगे. हाल ही में नंदामुरी बालकृष्ण के चैट शो अनस्टॉपेबल विद एनबीके 2 में प्रभास से एक बार फिर उनकी लव लाइफ और शादी की योजना के बारे में पूछा गया. प्रभास ने बेहद मजेदार तरीके से इस सवाल को टाल दिया. इसका प्रोमो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सलमान खान के बाद मुझे इस बारे में बोलना चाहिए

नंदामुरी बालकृष्ण ने जब वेलकम करने के बाद उनसे पूछा कि वह शादी कब करेंगे तो इस पर प्रभास ने जवाब दिया, ‘मुझे लगता है कि सलमान खान के बाद मुझे इस बारे में बोलना चाहिए.’ उनके इस जवाब से वहां बैठे ऑडियंस अपनी हंसी नहीं रोक पाये.

अफेयर की खबरों का हमेशा किया है खंडन

प्रभास की शादी को लेकर अटकलें हमेशा शहर में चर्चा का विषय रही हैं. प्रभास वर्तमान में भारत के सबसे बड़े पैन-इंडिया सुपरस्टार्स में से एक हैं और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजीबल बैचलर में से एक हैं. अनुष्का शेट्टी से लेकर कृति सनोन तक लगभग हर टॉप एक्ट्रेस के साथ उनका नाम जोड़ा गया है. हालांकि अभिनेता ने हमेशा अपने रिश्ते की अफवाहों का कठोरता से खंडन किया है.

कृति सैनन ने दिया था करारा जवाब

हाल ही में कृति सैनन के साथ उनके अफेयर की खबरों ने जोर पकड़ा था. अभिनेत्री ने इसका जवाब दिया था. कृति ने ऐसी खबरों को लेकर इंस्टाग्राम पर लिखा था, “यह न तो प्यार है, न ही पीआर.. हमारा भेड़िया एक रियलिटी शो में कुछ ज्यादा ही जंगली हो गया है.” बता दें कि एनबीके 2 के साथ अनस्टॉपेबल में पहली बार दर्शकों को साहो अभिनेता प्रभास का एक अलग ही पक्ष देखने को मिलेगा.

Also Read: राज कपूर संग ऐसी थी मंदाकिनी की पहली मुलाकात, कहा था- तुम जींस या टी-शर्ट पहनकर आती तो…
प्रभास की आनेवाली फिल्में

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रभास केजीएफ फेम निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित सालार में दिखाई देंगे. इसमें अभिनेता के साथ श्रुति हासन भी हैं. इसके अलावा उनके पास कृति सनोन, सैफ अली खान और सनी सिंह के साथ ओम राउत का आदिपुरुष भी है. पिछले दिनों ही इसका ट्रेलर जारी किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें