19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉम क्रूज की ‘Mission Imposible 7’ में ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की एंट्री? वायरल हो रही ये खबर

prabhas rumoured to play an important role in tom cruises mission impossible 7 read details bud: साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने बेहद कम समय में भारतीय सिनेमा जगत पर अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने 'बाहुबली' (Bahubali) सीरीज से न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों के प्रशंसकों का भी दिल जीता है.

साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) ने बेहद कम समय में भारतीय सिनेमा जगत पर अपनी छाप छोड़ी है. उन्होंने ‘बाहुबली’ (Bahubali) सीरीज से न सिर्फ भारत में बल्कि दूसरे देशों के प्रशंसकों का भी दिल जीता है. फैंस का प्यार ही है कि उनकी हर फिल्म सुपरहिट होती है. अब लेटेस्ट खबरों की मानें तो बॉलीवुड के बाद अब प्रभास हॉलीवुड में एंट्री की तैयारी कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि हॉलीवुड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ (mission imposible 7) में प्रभास अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं. पोस्ट के मुताबिक सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘मिशन इम्पॉसिबल’ की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके निर्देशक क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने सातवें पार्ट के लिए प्रभास से संपर्क किया है.

बताया जा रहा है कि इस फिल्म के सिलसिले में क्रिस्टोफर ने प्रभास से इटली में मुलाकात की थी जब वो अपनी आनेवाली फिल्म राधे श्याम की शूटिंग के लिए वहां मौजूद थे. इस दौरान उन्होंने ‘MI7’ का प्रस्ताव प्रभास के सामने रखा था. फिलहाल इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं की गई है. अगर ऐसा होता है तो यह विदेशी दर्शकों के साथ साथ भारतीय फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज होगा.

बता दें कि, हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज अभिनीत स्पॉय बेस्ड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल’ दुनियाभर में लोकप्रिय है. ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज के लिए दर्शकों का प्यार ही है कि इसकी छठी सीरीज आ गई है और अभी भी इसका रोमांच बरकरार है. भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी इस सीरीज ने तहलका मचाया है. ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सीरीज की शुरूआत 1996 में हुई थी जो लगातार लोगों को एंटरटेन कर रही है.

Also Read: सुहाना खान ने बिकिनी पहने गर्ल गैंग संग दिए पोज, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये ग्लैमरस तसवीरें

प्रभास के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ‘राधे-श्याम’ (Radhe Shyam) की शूटिंग पूरी की है. फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. इसके अलावा वो इनदिनों ‘आदिपुरुष’ (Aadipurush) और ‘सालार’ (Salaar) की शूटिंग में भी व्यस्त हैं. इसके अलावा प्रभास निर्देशक नाग अश्विन की फिल्म से जुड़ेगे जिसमें दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में दिखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें