इन इंटरनेशनल लोकेशंस पर शूट होगी प्रभास की ‘सालार’, इसी जगह पर हुई थी जेम्स बॉन्ड की फिल्म की शूटिंग
"सालार" की साउदर्न पोर्ट सिटी के सेंट्रल पियाजा डेल प्लेबिस्किटो प्लाजा में शूटिंग की तैयारी चल रही है. वहां की लोकल पुलिस भी सेट तैयार करने में पूरी मदद कर रही है, जिसमें रात की शूटिंग के लिए ड्रोन और लाइटनिंग का इस्तेमाल हो रहा है.
सुपरस्टार प्रभास इनदिनों अपनी आनेवाली एक्शन फिल्म “सालार” को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग इस समय इटली में चल रही है. खबरों की मानें तो इस फिल्म में पैन इंडिया स्टार प्रभास डबल रोल निभाते नजर आएंगे. प्रशान्त नील द्वारा लिखित और निर्देशित और विजय किरागंदुर की होम्बले फिल्म्स कंपनी द्वारा निर्मित इस बहुप्रतीक्षित फिल्म को मार्च से फिल्माया जा रहा है. मटेरा में ही जेम्स बॉन्ड की फिल्म “नो टाइम टू डाई” के लिए प्रोलॉग एक्शन सीक्वेंस शूट किया गया था.
रात की शूटिंग के लिए हो रहा ड्रोन का इस्तेमाल
“सालार” की साउदर्न पोर्ट सिटी के सेंट्रल पियाजा डेल प्लेबिस्किटो प्लाजा में शूटिंग की तैयारी चल रही है. वहां की लोकल पुलिस भी सेट तैयार करने में पूरी मदद कर रही है, जिसमें रात की शूटिंग के लिए ड्रोन और लाइटनिंग का इस्तेमाल हो रहा है. मटेरा और नेपल्स के अलावा “सालार” की शूटिंग रोम और बुडापेस्ट में भी की जाएगी.
ऐसी है सालार की कहानी
हालांकि फिल्म के प्लॉट से जुड़ी कम ही जानकारी मिली है लेकिन सुनने में आजा है कि “सालार” अलग-अलग देशों के दो युवाओं के बारे में है जो दूरी और कल्चरल डिफरेंस के बावजूद प्यार में पड़ जाते हैं और कई चुनौतियों से पार पाते हैं. इस थ्रिलर की पहली किस्त 23 सितंबर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेलुगु में रिलीज होने वाली है और कन्नड़, तमिल, मलयालम, हिंदी और अंग्रेजी में डब की गई है.
Also Read: आदित्य रॉय कपूर ने जब सेट पर घंटों किया था कैटरीना कैफ का इंतजार, बोले- एक एड शूट के लिए…
इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म
इस बीच यह पता चला है कि होम्बले फिल्म्स सालार को बहुत बड़े पैमाने पर बनाया गया है और इसका बजट लगभग 400 करोड़ रुपये से ज्यादा का है. जबकि केजीएफ की गतिशील टीम और तकनीशियन भी सालार का हिस्सा हैं, इस तरह से अब हम निश्चित रूप से कह सकते हैं कि सालार का युग शुरू हो गया है. ये फिल्म इस साल 28 सितंबर 2023 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है.