25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prabhas Upcoming Movies: प्रभास का धमाकेदार कमबैक, 8 फिल्मों से बदलने वाले हैं इंडियन सिनेमा का चेहरा!

प्रभास की आने वाली फिल्मों की लिस्ट ने इंडस्ट्री और फैंस को उत्साहित कर दिया है. 'कल्कि' के साथ धमाकेदार वापसी के बाद, प्रभास अब 'स्पिरिट', 'केजीएफ 3', 'राजा साहब', 'कल्कि पार्ट 2', 'रावण', लोकेश कनगर की एक्शन थ्रिलर, 'बाहुबली 3', और 'सलार पार्ट 2' जैसी फिल्मों से इंडियन सिनेमा का चेहरा बदलने वाले हैं.उनकी हर फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने की उम्मीद है.

प्रभास, जिन्हें ‘डायनासोर’ कहा जाता है, एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्मों की लिस्ट ने फैंस और इंडस्ट्री के सभी लोगों को उत्साहित कर दिया है. ‘आदिपुरुष’ जैसी फिल्म के बाद किसी ने नहीं सोचा था कि प्रभास कभी अपने करियर में वापस आ पाएंगे. लेकिन ‘बाहुबली’ स्टार ने ‘कल्कि’ के साथ धमाकेदार वापसी की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.फिल्म ने 100 घंटे से भी कम समय में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. रविवार को फिल्म के हिंदी कलेक्शन में 150% का उछाल देखा गया, जिससे यह साबित हो गया कि प्रभास का स्टारडम अब भी कायम है.

अब आइए जानते हैं उनकी आने वाली 8 फिल्मों के बारे में, जो इंडियन सिनेमा को पूरी तरह से बदलने वाली हैं.

1. स्पिरिट

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की कमबैक फिल्म, जिसमें प्रभास एक ग्रे शेड कैरेक्टर निभाएंगे. ‘एनिमल’ की सफलता के बाद, वांगा और प्रभास की जोड़ी को लेकर उम्मीदें बहुत बढ़ गई हैं. फिल्म में प्रभास एक पुलिस अधिकारी के रूप में नजर आएंगे, जो अपने अनोखे अंदाज और जबरदस्त इमोशंस से दर्शकों को प्रभावित करेंगे.संदीप वांगा की डायरेक्शन पावर और प्रभास की स्टार पावर मिलकर इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना सकती हैं.

2. केजीएफ 3

प्रभास केजीएफ यूनिवर्स में नजर आएंगे, जिसकी पुष्टि डायरेक्टर प्रशांत नील ने की है. ‘केजीएफ चैप्टर 2’ ने सिनेमा में इमरजेंसी लगाई थी, अब ‘केजीएफ 3’ दुनिया का चक्काजाम करने वाली है.प्रशांत नील के निर्देशन में प्रभास और यश की टक्कर देखने लायक होगी.यह फिल्म ‘सलार’ के साथ जुड़ी हुई होगी, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं.

3. राजा साहब

प्रभास की यह फिल्म मास नहीं, टोटल फैमिली ड्रामा होगी.इसमें प्रभास एक फनी कॉमेडी कैरेक्टर में नजर आएंगे, जो उनके फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगा.फिल्म में जबरदस्त हॉरर भी होगा, जिससे यह ‘भूल भुलैया’ का अपग्रेडेड वर्जन कहा जा सकता है.फिल्म में संजय दत्त भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे, जिससे फिल्म की सफलता की संभावना और बढ़ जाती है.

4. कल्कि पार्ट 2

‘कल्कि’ की शानदार सफलता के बाद, इसके सीक्वल की तैयारी जोरों पर है.प्रोड्यूसर ने कंफर्म किया है कि 60% शूटिंग ऑलरेडी डन है और फिल्म अगले साल क्रिसमस को थिएटर्स में आएगी.नाग अश्विन इस बार और भी अधिक ध्यान से फिल्म को बनाना चाहते हैं, जिससे यह बाहुबली 2 के 1800 करोड़ के आंकड़े को पीछे छोड़ सके.

Adipurush Prabhas
Prabhas upcoming movies: प्रभास का धमाकेदार कमबैक, 8 फिल्मों से बदलने वाले हैं इंडियन सिनेमा का चेहरा! 2

5. रावण

डायरेक्टर प्रशांत नील की इस माइथोलॉजी फिल्म में प्रभास एक नेगेटिव शेड कैरेक्टर में नजर आएंगे. फिल्म का बजट बहुत हाईफाई होगा और इसे ‘कल्कि’ की तरह फ्यूचर सिनेमा के साथ मिक्स किया जाएगा. यह फिल्म प्रभास के फैंस के लिए एक बड़ा सरप्राइज होगी, जिसमें उन्हें एक ऑल इन ऑल नेगेटिव शेड कैरेक्टर में देखने का मौका मिलेगा.

Also read:प्रभास की ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर मचा रही है धूम, पार्ट 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट

Also read:Kalki 2898 AD Box Office: बॉक्स ऑफिस पर ‘कल्कि’ ने मचाया तूफान, 4 दिन में 500 करोड़ पार

6. लोकेश कनगर के साथ एक्शन थ्रिलर

डायरेक्टर लोकेश कनगर के करियर की लास्ट फिल्म, जिसमें प्रभास लीड रोल में होंगे. फिल्म में मल्टीपल विलेंस और ढेर सारे कैमियो होंगे. यह फिल्म प्रभास के करियर की सबसे बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि इसे एलसीयू के हाइप को मैच ही नहीं, बल्कि क्रॉस करना होगा. फिल्म में प्रभास और कमल हासन का फेस ऑफ भी देखने को मिलेगा, जो दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा.

7. बाहुबली 3

एसएस राजामौली ने कंफर्म किया है कि बाहुबली का थर्ड पार्ट बनेगा, जिसमें प्रभास ही मुख्य भूमिका में होंगे.यह फिल्म पिछली दोनों फिल्मों से कनेक्टेड नहीं होगी, बल्कि एक फ्रेश स्टोरी के साथ आएगी.राजामौली ने 10 साल मांगे हैं प्रभास से अपने नेक्स्ट प्रोजेक्ट के लिए, जिससे यह साफ है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर बनाई जाएगी.

8. सलार पार्ट 2

प्रभास का कमबैक फिल्म ‘सलार’ का सीक्वल, जिसमें प्रशांत नील बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने के लिए तैयार है. ‘सलार’ के पहले पार्ट को फालतू नेगेटिविटी मिली थी, लेकिन इसका सीक्वल दर्शकों तक जरूर पहुंचेगा. इस फिल्म में रॉकी भाई (यश) के दर्शन भी हो सकते हैं, जिससे यह फिल्म और भी बड़ी हिट साबित हो सकती है. प्रभास की इन फिल्मों से साफ है कि वे इंडियन सिनेमा का चेहरा बदलने वाले हैं. अब देखना है कि प्रभास की कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धूम मचाती है.तो आप भी तैयार हो जाइए प्रभास के धमाकेदार कमबैक के लिए.

Also read:सोनाक्षी सिन्हा का क्यूट वीडियो: पति जहीर इकबाल को बताया ‘ग्रीनेस्ट फ्लैग एवर’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें