प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी…संगीत संध्या में बॉलीवुड सिंगर यासूब और तरन्नुम ने जमाया रंग

तरन्नुम और यासूब की प्रस्तुति ने श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी. यासूब ने मंच पर हमें जिंदा रहने दो ए-हुस्न वालों..., नैनो ने थारी कैसा जादू किया रे..., दमा दम मस्त कलंदर...तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गये चैन..

By Prabhat Khabar News Desk | May 28, 2023 11:42 AM

रांची. अपराजिता सम्मान समारोह के बाद देर शाम संगीत संध्या का आयोजन हुआ. गायक यासूब अली ने पब्लिक इंटरैक्शन के साथ संगीतमय सफर की शुरुआत की. सुरों का तान छेड़ते हुए प्रीत की लत मोहे ऐसी लागी… से गायकी का आगाज किया. इसके बाद एक-एक कर खामोशियां एक साज है…, फुलों के रंग से…, कुछ ना कहो.. कुछ भी ना कहो…, अभी ना जाओ छोड़ कर… के दिल अभी भरा नहीं…, सोचे के तुम्हें प्यार करें के नहीं… जैसे गानों से म्यूजिक कंसर्ट में पहुंचे श्रोताओं के बीच समां बांधा.

तरन्नुम का तालियों से किया स्वागत

मंच पर बॉलीवुड गायिका तरन्नुम मलिक के पहुंचते ही लोगों ने जमकर तालियों से उनका स्वागत किया. तरन्नुम ने रांची की जनता को सैयारा तू सैराया… गाकर छू लिया. इसके बाद एक-एक कर दम गुटकु…., लग जा गले के फिर ये हसीं रात हो न हो…, बड़े अच्छे लगते हैं… अरे मुझे क्या बेचेगा रुपईया…. जब प्यार किया तो डरना क्या…, पसुड़ी…., हम्मा सांग…. की प्रस्तुति देकर लोगों को जमकर झुमाया.

दोनों गायकों की रंगारंग प्रस्तुति ने किया जादू

तरन्नुम और यासूब की प्रस्तुति ने श्रोताओं की जमकर तालियां बटोरी. यासूब ने मंच पर हमें जिंदा रहने दो ए-हुस्न वालों…, नैनो ने थारी कैसा जादू किया रे…, दमा दम मस्त कलंदर…तेरे मस्त-मस्त दो नैन मेरे दिल का ले गये चैन… जैसे गानों से लाइव कंसर्ट का टेंपो बदला. दोनों गायकों ने मिलकर घर आजा परदेशी… तेरी मेरी प्रेम कहानी… पहला नशा पहला खुमार… काटू कैसे राता… और जोगीरा तारा रंगीला तारा…. जैसे गानों पर ड्यूएट प्रस्तुति दी. म्यूजिकल कॉन्सर्ट में देर रात तक पंजाबी, हिंदी और रोमांटिंग गानों का सिलसिला जारी रहा. तरन्नुम और यासूब ने एक-एक कर सांग स्विच करते हुए डारलिंग तू कितना बद गया…. सात समंदर पार मैं तेरे… जानू मेरी जान…, तूने आंखों से पिलाई तो हंगामा हो गया…बीड़ी जलईले जीगर से पिया…, लंदन ठुमकदा… इश्क तेरा तड़पावे…. जैसे गानों से समां बांधे रखा. कार्यक्रम के समापन पर स्टार सिंगर्स ने लाइव कॉन्सर्ट में मौजूद श्रोताओं के साथ सेल्फी भी ली.

इनके सहयोग से हुआ आयोजन

सम्मान समारोह का आयोजन रॉयल इंडिया, कश्मीर वस्त्रालय, बायोम, श्री गजानंद ज्वेलर्स, सीसीएल, सीएमपीडीआइ, गणपति आयुर्वेदिक, हिलटॉप मोटर्स, हिंडालको, मेधा, एनटीपीसी, सुधा, डब्ल्यू जॉन मल्टीपर्पस बोर्डिंग स्कूल और होटल पार्क प्राइम के सहयोग से किया गया.

Next Article

Exit mobile version