प्रतीक बब्बर ने प्रिया संग अपने रिश्ते को किया कंफर्म, दोनों ने फ्लॉन्ट किया टैटू, पहली पत्नी की वजह से…

प्रतीक के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता मेयांग चांग ने कमेंट किया, "अब आपने हर किसी की जिज्ञासा को शांत कर दिया है, मेरे दोस्त ... प्यारी तस्वीरें". मृणाल ठाकुर ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजीस शेयर किये. रोहित नायर ने कमेंट किया, ये पीबी क्या है.

By Budhmani Minj | February 15, 2023 12:21 PM

एक्टर प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) अक्सर अपने पर्सनल लाइफ की झलकियां अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते रहते हैं. वैलेंटाइन डे पर अभिनेता ने कंफर्म किया कि वह अभिनेत्री प्रिया बनर्जी (Priya Banerjee) को डेट कर रहे हैं. अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एक सिल्हूट साझा करते हुए उन्होंने अपना मैचिंग टैटू फ्लॉन्ट किया. इसमें उन्होंने लिखा, “पी बी”. तस्वीरें शेयर होते ही वायरल हो गईं.

प्रतीक के पोस्ट पर जमकर कमेंट कर रहे फैंस

प्रतीक बब्बर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता मेयांग चांग ने कमेंट किया, “अब आपने हर किसी की जिज्ञासा को शांत कर दिया है, मेरे दोस्त … प्यारी तस्वीरें”. मृणाल ठाकुर ने पोस्ट पर दिल वाले इमोजीस शेयर किये. रोहित नायर ने कमेंट किया, ये पीबी क्या है. एक यूजर ने लिखा, ऐसा नहीं हो सकता, एक ही था सिंगल वो भी चला गया. वहीं कई यूजर्स पूछ रहे हैं कि वो लड़की कौन है. प्रिया के पोस्ट पर प्रशंसकों ने भी दिल खोलकर कमेंट किए.


Also Read: कौन है प्रतीक बब्बर की गर्लफ्रेंड प्रिया बनर्जी, हॉटनेस के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को देती हैं टक्कर
इस वजह से रिश्ते को रखा है छिपाकर

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एक दूसरे से पिछले साल की शुरुआत में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे. वे एक लो-प्रोफाइल रखते हैं. वे एक-दूसरे को एक सालों से जानते हैं. सूत्र ने वेबसाइट को बताया कि, प्रतीक बब्बर ने पहले ही प्रिया बनर्जी के बारे में अपनी फैमिली को बता चुके हैं. प्रतीक और प्रिया अक्सर बाहर घूमने जाते हैं. लेकिन फिलहाल अपने रिश्ते को लो-प्रोफाइल रखना चाहते हैं. इसका कारण उनकी पत्नी सान्या सागर के साथ तलाक की प्रक्रिया है. 23 जनवरी 2019 को शादी के बंधन में बंधने के बाद प्रतीक कथित तौर पर लॉकडाउन के दौरान उससे अलग हो गए.

Also Read: Honeypreet Video: गुरमीत राम रहीम के साथ वायरल हुआ हनीप्रीत का ये वीडियो, बोलीं- ‘आपके बिना कोई भी…’
इंडिया लॉकडाउन में दिखे थी प्रतीक बब्बर

वर्कफ्रंट की बात करें तो, प्रतीक बब्बर को आखिरी बार इंडिया लॉकडाउन में देखा गया था जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद, अहाना कुमरा और प्रकाश बेलावाड़ी ने भी अभिनय किया था.

Next Article

Exit mobile version