फिल्म ‘चूहिया’ की डायरेक्टर प्रीति राव ने लॉन्च किया स्टाइलिश ब्रांड वीरांगना, वेब सीरीज में दिखेगी झलक

प्रीति राव कृष्णा ने हस्तशिल्प संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए क्लोदिंग ब्रांड वीरांगना लॉन्च करने वाली हैं, जो स्टाइलिस्ट परिधान की खुबसूरत रेंज होगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2022 3:41 PM

क्राइम रोमांस जोनर की फिल्म ‘चूहिया’ ओटीटी प्लेटफार्म मस्तानी पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसी बीच फिल्म की एसोसिएट डायरेक्टर प्रीति राव कृष्णा ने फिल्म की जमकर तारीफ की और कहा कि यह एक शानदार प्रोजेक्ट था. हैदर काजमी और अनुपमा प्रकाश के साथ काम करना बेहद उत्साहजनक रहा. यह फिल्म कालजयी है.

बैंडिट शकुंतला जल्द होगी रिलीज

अब उनकी अगली फिल्म बैंडिट शकुंतला भी रिलीज होने वाली है. दोनों फिल्मों की शूटिंग बिहार के जहानाबाद में हुई है. इसी बीच प्रीति राव कृष्णा ने हस्तशिल्प संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए क्लोदिंग ब्रांड वीरांगना लॉन्च करने वाली हैं, जो स्टाइलिस्ट परिधान की खुबसूरत रेंज होगी.

वेब सीरीज में दिखेगी वीरांगना ब्रांड की झलक

प्रीति राव कृष्णा की पहचान इंडस्ट्री में एक निर्देशक के अलावा निर्माता, लेखक और कॉस्ट्यूम डिजायनर की भी रही है. यही वजह है कि अब वे ब्रांड वीरांगना लेकर आ रही हैं, जिसकी झलक मूवी / वेब सीरीज / म्यूजिक वीडियो में देखने को मिलेगी. वीरांगना में कपड़े, जूते, पुरुषों या महिलाओं के लिए आभूषण के शानदार कलेक्शन होने वाली है.

मराठी सिनेमा से की थी शुरुआत

आपको बता दें कि प्रीति राव कृष्णा ने मराठी सिनेमा में अस्थायी रूप से सहायक निर्देशक के रूप में अपना करियर शुरू किया. सपनों के शहर बॉम्बे में पली-बढ़ी उनकी स्कूल के दिनों से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के दोस्त थे. उन्हें उनकी डेस्टिनी ने सिनेमा से जोड़ा था, जब प्रीति फिल्म के सेट पर एक दोस्त से मिलने गई और वहां से निर्देशन का काम शुरू किया. उन्होंने मराठी फिल्म उद्योग में काम करना शुरू किया, लोगों से मिलना, काम मिलना और अनुभव हासिल करना शुरू किया. उन्हें मोहन जोशी, अशोक शिंदे और प्रेमा किरण जैसे ऐस अभिनेताओं अभिनीत एक मराठी फिल्म को निर्देशित करने का प्रस्ताव मिला, जिसे “शाम्य” नामक एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह के लिए प्रदर्शित किया जाना था.

Also Read: KBC 14: इस 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए थे आयुष गर्ग, आपको मालूम है इसका आंसर
प्रीति ने अपने सफर के बारे में कही ये बात

प्रीति इसके बाद अभिनेता-फिल्म निर्माता हैदर काज़मी से जुड़ गईं और बॉलीवुड में उनके साथ एसोसिएट डायरेक्टर के रूप में काम करना शुरू कर दिया. प्रीति ने बताया कि “उन्होंने मेरी यात्रा को आसान बना दिया, मैं उनकी ओर देखती हूं, वह मेरे मित्र, दार्शनिक और मार्गदर्शक हैं. हाल ही में मैंने एक फिल्म का सह-निर्माण भी किया है जो इस साल रिलीज होगी. मैंने नीरुशा निखत जी से फैशन डिजाइनिंग सीखी है, और कई बार आईटीए पुरस्कार विजेता कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर. सर्वश्रेष्ठ से सीखने के बाद, मैंने “दस्यु शकुंतला”, “आई किल्ड बापू” आदि जैसे सभी प्रोजेक्ट्स के लिए कॉस्ट्यूम डिज़ाइनिंग करना शुरू कर दिया.

Next Article

Exit mobile version