इस वजह से प्रेग्नेंट दीपिका कक्कड़ पहुंची डॉक्टर के पास, पति शोएब इब्राहिम बोले- हमें बस सावधान रहना…

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम डॉक्टर के पास चेकअप और प्रेगनेंसी स्कैन के लिए गए थे. इस दौरान शोएब ने बताया कि डॉक्टर ने उन्हें क्या हिदायत दी है. कपल सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.

By Divya Keshri | June 19, 2023 8:08 AM

टीवी शो ‘ससुराल सिमर का’ फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम अपने पहले बच्चे का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. बच्चा जुलाई में होने वाला है. शोएब अक्सर अपने व्लॉग में दीपिका के हेल्थ के बारे में अपडेट देते रहते है. नये व्लॉग में एक्टर ने बताया कि उनकी पत्नी की तबीयत कैसी है और डॉक्टर ने किस चीज का ध्यान उन्हें रखने के लिए कहा है.

दीपिका कक्कड़ पहुंची डॉक्टर के पास

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम डॉक्टर के पास चेकअप और प्रेगनेंसी स्कैन के लिए गए थे. कपल ने उस कमरे की झलक दी, जिसे वो डिलीवरी के लिए रखना चाहते है. डॉक्टर विजिट के बाद एक्टर ने व्लॉग में बताया कि, ”सब ठीक है. सब कुछ ठीक है. फ्लूड थोड़ा कम है और इस पर नजर रखनी होगी. हमें बस सावधान रहना होगा.” दीपिका ने कहा कि उन्हें अधिक प्रोटीन लेने और बहुत सारे फ्लूड लेने की जरूरत है. शोएब ने बताया कि दीपिका ने एक किलो वजन कम कर लिया है.


बेटी होगी दीपिका को?

हाल ही में दीपिका कक्कड़ ने शोएब के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी. तस्वीर में दोनों स्टार्स व्हाइट टी-शर्ट और डेनिम पैंट में हैं. कपल एक दूसरे संग काफी खुश लग रहे हैं और खुशी-खुशी पोज दे रहे हैं. दीपिका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “आप मेरे साथ हैं…मेरी दुनिया को खुश कर देते हैं @shoaib2087.” इस पोस्ट पर गौहर खान के कमेंट ने फैंस का ध्यान खींचा. उन्होंने लिखा, “एक खूबसूरत लड़की के लिए तैयार हो जाओ, इंशाअल्लाह.. मुझे एक फीलींग्स आ रही हैं.”

Also Read: Adipurush में सिर्फ 2 मिनट के किरदार के लिए इस एक्ट्रेस ने वसूले 1.5 करोड़ रुपये, प्रभास की फीस उड़ा देगी होश
इन शोज में नजर आ चुकी है दीपिका

दीपिका ने साल 2010 में नीर भरे तेरे नैना देवी के साथ अपना टीवी डेब्यू किया और जल्द ही ससुराल सिमर का और अगले जन्म मोहे बिटिया ही कीजो जैसे लोकप्रिय शो में दिखाई दीं. दीपिका ने झलक दिखला जा 8 और नच बलिए 8 सहित कुछ डांस रियलिटी शो में भी भाग ले चुकी हैं.

Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin में लीप के बाद इस एक्टर की होगी एंट्री, भाविका शर्मा के नाम पर लगी मुहर!

Next Article

Exit mobile version