Loading election data...

Prithviraj: करणी सेना की धमकी के बाद अक्षय कुमार की फिल्म का टाइटल बदला, अब हुआ सम्राट पृथ्वीराज

यशराज फिल्म्स ने फिल्म पृथ्वीराज का नाम बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया है. अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत यह फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2022 6:38 AM

Akshay Kumar Prithviraj name changed: अक्षय कुमार की आगामी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ (Prithviraj) रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. बीते दिनों करणी सेना (Karni sena) ने फिल्म का विरोध किया और इसके नाम को बदलने की मांग की थी. जिसके बाद अब यशराज फिल्म ने इसका नाम बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक अब फिल्म का नया नाम ‘सम्राट पृथ्वीराज’ रख दिया गया है. बता दें कि इससे पहले साल 2018 में पद्मावत की रिलीज के समय भी ऐसा ही कुछ हुआ था. वाईआरएफ ने इसको लेकर एक स्टेटमेंट भी जारी किया है.

यशराज फिल्म ने जारी किया स्टेटमेंट

यशराज फिल्म्स ने कहा कि उनका किसी भी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं है और उन्होंने फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज रखने का फैसला किया है. पत्र में लिखा है, “हम फिल्म के वर्तमान टाइटल के संबंध में आपकी शिकायत के बारे में हमें बताने के आपके प्रयास की ईमानदारी से सराहना करते हैं, और आपको आश्वस्त करते हैं कि हमने किसी भी व्यक्ति या दिवंगत राजा और योद्धा, पृथ्वीराज चौहान का अनादर नहीं किया है. वास्तव में, हम इस फिल्म के माध्यम से उनकी बहादुरी, उपलब्धियों और हमारे देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं.”


वाईआरएफ ने की करणी सेना की तारीफ

लेटर में आगे कहा गया, “हमारे बीच कई बार चर्चा हुई और आपके उठाए गए शिकायत को शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त करने के लिए, हम फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज में बदल देंगे. हम हमारे बीच हुए आपसी समझौते की बहुत सराहना करते हैं कि आपने हमारी फिल्म के संबंध में कोई और आपत्ति नहीं है और आपके ओर से पहले उठाए गए अन्य सभी बात अब हमारे बीच विवाद का विषय नहीं हैं.” वाईआरएफ ने करणी सेना को उनके ‘अच्छे इरादों’ को समझने के लिए धन्यवाद दिया, और कहा कि वे फिल्म की रिलीज के लिए संगठन के फूल सपोर्ट के लिए ‘आभारी’ हैं.

Also Read: The Broken News Trailer: सोनाली बेंद्रे OTT डेब्यू के लिए तैयार, जर्नलिस्ट के संघर्ष को दिखाता है ट्रेलर
ये है फिल्म की कहानी

चंद्रप्रकाश द्विवेदी की ओर से निर्देशित फिल्म पृथ्वीराज में पृथ्वीराज चौहान की भूमिका को अक्षय कुमार ने बखूबी निभाया है. फिल्म तराइन की पहली लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमेगा, जिसमें उनका सामना मोहम्मद गोरी से हुआ था. पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, जो फिल्म से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत कर रही हैं, अक्षय के साथ संयोगिता के रूप में दिखाई देंगी. इसमें संजय दत्त, मानव विज, सोनू सूद और आशुतोष राणा भी हैं. यह फिल्म 3 जून को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होने वाली है.

Next Article

Exit mobile version