6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रिया प्रकाश वारियर ने तोड़ा लाखों फैंस का दिल, डिएक्‍टिवेट किया इंस्‍टाग्राम अकाउंट, वजह कहीं ये तो नहीं!

priya prakash varrier deactivating her instagram account: साल 2018 में पहली फिल्‍म 'ओरु अदार लव' ( Oru Adaar Love) के एक वीडियो क्लिप के चलते इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट डिएक्‍टिवेट (deactivated her Instagram account) कर दिया है. इंस्‍टाग्राम पर अभिनेत्री के 7 मिलियन फॉलोवर्स थे और अब सभी का दिल तोड़ते हुए प्रिया प्रकाश ने इंस्‍टाग्राम से से दूरी बना ली है.

साल 2018 में पहली फिल्‍म ‘ओरु अदार लव’ ( Oru Adaar Love) के एक वीडियो क्लिप के चलते इंटरनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर (Priya Prakash Varrier) ने अपना इंस्‍टाग्राम अकाउंट डिएक्‍टिवेट (deactivated her Instagram account) कर दिया है. इंस्‍टाग्राम पर अभिनेत्री के 7 मिलियन फॉलोवर्स थे और अब सभी का दिल तोड़ते हुए प्रिया प्रकाश ने इंस्‍टाग्राम से से दूरी बना ली है. यह उनके प्रशंसकों के लिए वाकई एक झटका है क्‍योंकि अभिनेत्री इंस्‍टाग्राम पर खासा एक्टिव रहती थीं.

अभिनेत्री ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट को डिएक्‍टिवेट करने का कोई विशेष कारण नहीं बताया. हालांकि, कयास लगाए जा रहे हैं कि ऑनलाइन ट्रोल्‍स का बढ़ना उनके लिए सोशल मीडिया से अस्थायी विराम लेने का कारण हो सकता है. आखिरी पोस्ट जो उन्‍होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी, उसमें मलयालम के कुछ लोकप्रिय संवादों के बोल थे.

बीते हफ्ते प्रिया प्रकाश ने टिकटॉक वीडियो (Tik Tok Video) की शुरुआत की थी, जब उनके प्रशंसकों ने उन्हें हिंदी, तमिल और तेलुगु में टिकटॉक वीडियो बनाने की मांग की थी. उनका वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. बता दें कि अभिनेत्री टिकटॉक और फेसबुक पर एक्टिव हैं.

Also Read: नये हेयरकट में कमाल लग रही आलिया भट्ट, बताया- घर पर ही छोटे करवा लिए बाल

इस बीच, प्रिया अपने बॉलीवुड डेब्यू की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, उनकी आनेवाली फिल्‍म प्रशांत मेम्बुलली की श्रीदेवी ‘बंगलो’ है. फिल्म में अरबाज खान, असीम अली खान, प्रियांशु चटर्जी, मुकेश ऋषि, दिनेश लांबा और संदीप भारद्वाज भी हैं. पिछले साल इसका ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसमें अभिनेत्री मुख्‍य भूमिका में दिखी थीं. हालांकि इसपर विवाद हो गया था. दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के पति बोनी कपूर द्वारा फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भेजकर फिल्म के शीर्षक और प्लॉट को बदलने की मांग की थी. अभिनेत्री ‘विष्णु प्रिया’ नामक कन्नड़ फिल्म में भी नजर आनेवाली है.

गौरतलब है कि उनकी मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह आंख मारती नजर आई थीं. उनका यह अंदाज लोगों को इतना पसंद आया था कि सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. फिल्‍म में मनिक्‍य मलाराया पूवी नाम से गाना है, जिसमें यह सीन दिखाया गया है. उनकी मुस्‍कान पर सोशल मीडिया फिदा हो गया था और यह लड़की अपनी डेब्यू फिल्‍म से पहले सुर्खियों में छा गई थीं. साल 2018 में वह गूगल पर सबसे अधिक ढूंढे (सर्च) जाने वाली शख्सियत रहीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें