14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका चाहर चौधरी ने अंकित गुप्ता संग अपनी दोस्ती को बताया- शिद्दत वाला प्यार, कहा- अगर किसी चीज को…

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने अंकित संग अपने रिश्ते पर खुलकर बात की. एक्ट्रेस ने कहा कि अंकित ने कभी नहीं सोचा होगा कि मेरी उससे इतनी अच्छा दोस्ती हो जाएगी. कुछ रिश्ते अचानक बन जाते हैं, यहां वही हुआ.

टीवी एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी सलमान खान की ओर से होस्ट किए गए रियलिटी शो बिग बॉस 16 से रातों-रात फेमस हो गई. एक्ट्रेस को घर-घर पहचाना जाने लगा. उनकी अदाओं और अंकित गुप्ता संग दोस्ती काफी चर्चा में रही. इन-दिनों प्रियंका अपने कई शोज और म्यूजिक वीडियोज में बिजी है. हालांकि जब भी एक्ट्रेस कहीं स्पॉट की जाती हैं, तो फैंस उनके साथ सेल्फी खिंचवाते रहते हैं. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अंकित संग अपनी दोस्ती पर कई बाते की है.

प्रियंका बोली अंकित मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं

पिंकविला से बात करते हुए जब प्रियंका से पूछा गया कि आपका और अंकित का क्या रिश्ता है. जिसके बाद एक्ट्रेस ने कहा कि वे केवल अच्छे दोस्त हैं. कुछ रिश्ते संयोग से बन जाते हैं और इतने पवित्र और ईमानदार होते हैं कि एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ते, ऐसी ही दोस्ती हमदोनों शेयर करते हैं. उन्होंने कहा, “अंकित ने कभी नहीं सोचा होगा कि मेरी उससे इतनी अच्छा दोस्ती हो जाएगी. मेरेको तो हमेशा पसंद था, मुझे उसे छेड़ना पसंद था, तो वो अच्छा दोस्त पहले से ही लगने लग गया था. वो कहते हैं ना किसी चीज को शिद्दत से चाहो; तो पुरी कायनात उससे.. तो मैं अपनी तरफ से 110% दे रही थी, और सोचा बाकी इसका कॉल है. तो, बाद में उन्हें भी एहसास हुआ कि अच्छी ही है ये, तो ये रिश्ता पुरा दोस्ती का है.”

प्रियंका चाहर चौधरी ने प्यार को लेकर कही ये बात

यह पूछे जाने पर कि क्या ‘प्यार दोस्ती है’ के बाद से यह दोस्ती प्यार में बदल सकती है, प्रियंका कहती हैं, “हो सकता है.” वह जल्दी से कहती हैं, “हम अभी कुछ भी नहीं सोच रहे हैं, क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त हैं. मैं अपने काम में व्यस्त हूं, और हम अपने दिनों और हर चीज के बारे में बात करते हैं, तो हम ऐसे ही हैं. हमारे बीच बहुत अच्छी बॉन्डिंग है.” वह यह भी साझा करती हैं कि वह अपने रिश्ते के बारे में अफवाहों को प्रभावित नहीं होने देती हैं.

Also Read: अनुपमा से लेकर ये रिश्ता क्या कहलाता तक, इन 3 पॉपुलर शोज में आने वाले है जबरदस्त ट्विस्ट
काम को लेकर सीरियस हैं प्रियंका

प्रियंका ने यह भी साझा किया कि वह प्यार के विचार के लिए खुली हैं, लेकिन उनका मानना ​​है कि वह इसके लिए योजना नहीं बना सकती हैं. बिग बॉस 16 की प्रतियोगी ने कहा, “मुझे विश्वास नहीं होता कि हम कभी सोचते हैं कि हम तैयार हैं. आपको पता भी नहीं चलेगा कौन कब क्लिक हो जाएगा. मैं कुछ भी प्लान नहीं कर सकती. फिलहाल मैं अपने काम पर ध्यान दे रही हूं और यह पक्का है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें