Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा जोनास बॉलीवुड की सबसे सक्सेसफुल स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने भारत को ग्लोबल लेवल पर रिप्रेजेंट किया है. लेकिन क्या आप भी उनकी धमाकेदार बॉलीवुड एंट्री का इंतजार कर रहे हैं? आपकी ये ख्वाहिश जल्द ही पूरी हो सकती है, क्योंकि देसी गर्ल ने 2025 में बॉलीवुड में वापसी का हिंट दिया है. आइए जानें पूरी कहानी!
रेड सी फिल्म फेस्टिवल में प्रियंका का बड़ा ऐलान
प्रियंका चोपड़ा जोनास को आखिरी बार हिंदी फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ (2021) में देखा गया था. हाल ही में, वह जेद्दाह में हुए रेड सी फिल्म फेस्टिवल 2024 में शामिल हुईं और अपने कमबैक की खबर से फैंस को खुश कर दिया.
2025 में वापसी का इशारा और प्रियंका का बड़ा बयान
प्रियंका ने इंटरव्यू में कहा, “मैं जहां भी जाती हूं, अपनी जड़ें साथ ले जाती हूं. भारत हमेशा मेरे दिल के करीब रहा है. मैं अगली फिल्म करने के बहुत करीब हूं. उंगलियां क्रॉस करें और मुझे अच्छी वाइब्स भेजें कि यह हो जाए. मुझे डांसिंग की बहुत याद आती है.”
क्या जी ले जरा की बात कर रही हैं प्रियंका?
2021 में एक फिल्म ‘जी ले जरा’ का अनाउंसमेंट हुआ था, जिसमें आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ लीड रोल में हैं. फरहान अख्तर द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को 3 साल से प्रोडक्शन इश्यूज का सामना करना पड़ रहा है. आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म को आगे बढ़ाने में सबसे बड़ी दिक्कत एक्टर्स की डेट्स को सिंक करना है, लेकिन यह प्रोजेक्ट बंद नहीं हुआ है. हालांकि, यह कंफर्म नहीं है कि प्रियंका अपने कमबैक में इस फिल्म का जिक्र कर रही थीं.
क्या कृष 4 है प्रियंका की वापसी का प्लान?
नेटिजन्स का मानना है कि प्रियंका कृष 4 के लिए भी डिस्कशन में हो सकती हैं. हालांकि, इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है. लेकिन प्रियंका के बयान में हिंदी फिल्म + डांस नंबर का जिक्र सुनकर फैंस को लगा कि यह वही फिल्म हो सकती है, जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार है.
प्रियंका की वापसी का इंतजार
प्रियंका चोपड़ा का बॉलीवुड कमबैक फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा. उनका डांस और परफॉर्मेंस देखने के लिए हर कोई उत्साहित है. क्या आप भी देसी गर्ल की धमाकेदार वापसी के लिए तैयार हैं?
Also Read: RC16: राम चरण की फिल्म में सलमान का बड़ा कैमियो?
Also Read: Pan-Indian Cinema: इन 5 डायरेक्टर्स ने बदली टॉलीवुड की तस्वीर, बनाई एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर