प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनास संग की याच पर पार्टी, समन्दर के बीच रोमांटिक अंदाज में दिखे कपल

Prabhat khabar Digital

logo_app

प्रियंका चोपड़ा

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने अपने पति निक जोनास के साथ मिलकर नया साल मनाया. एक्ट्रेस ने अब फैंस के साथ फोटोज शेयर की हैं. इस तसवीर में दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में दिख रहे है.

Priyanka Chopra New Year Celebration | instagram

logo_app

प्रियंका चोपड़ा ने तसवीरें शेयर कर लिखा, परिवार और दोस्तों के लिए बहुत आभारी. तसवीरों में एक्ट्रेस पार्टी में मूड में नजर आ रही है. उन्होंने हैप्पी न्यू ईयर वाला चश्मा लगा रखा है.

Priyanka Chopra New Year Celebration | instagram

logo_app

प्रियंका चोपड़ा ऑरेंज बिकिनी पहने लेटी हुई दिख रही है. उनके चेहरे पर सूरज की रौशनी पड़ रही है औऱ वो स्माइल कर रही है. एक्ट्रेस इस फोटो में काफी ग्लैमरस लग रही है.

Priyanka Chopra New Year Celebration | instagram

प्रियंका चोपड़ा ने फोटो पोस्ट की है, जिसमें व्यू काफी खूबसूरत दिख रहा है. हाथ में वाइन का ग्लास और आसमान में सूरज, ये तसवीर काफी खूबसूरत है.

Priyanka Chopra New Year Celebration | instagram

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास अपनी तसवीरों से फैंस को इंप्रेस करने से पीछे नहीं हटते. हर बार ये कपल फैंस को दिल चुरा लेता है.

Priyanka Chopra New Year Celebration | instagram

<a href="https://www.prabhatkhabar.com/topic/priyanka-chopra">प्रियंका चोपड़ा</a> मैट्रिक्स सीरीज़ की चौथी फिल्म 'द मैट्रिक्स रीसरेक्शंस' में प्रियंका सती के रोल में नजर आई थी. ये फिल्म 22 दिसम्बर को रिलीज हुई थी.

Priyanka Chopra | instagram

वहीं, कुछ समय पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपने सरनेम से जोनास हटाया था. जिसके बाद कहा जा रहा था कि निक के साथ उनके रिश्ते में दरार आ गई हैं. लेकिन ये सारी खबरें अफवाह निकली.

Priyanka Chopra | instagram