Priyanka Chopra: PC के हाथ लगी बड़ी पैन इंडिया लेवल की फिल्म, इस साउथ सुपरस्टार के साथ करेंगी काम, रिपोर्ट

प्रियंका चोपड़ा जल्द ही बॉलीवुड में वापसी कर सकती हैं. महेश बाबू और एसएस राजामौली की पैन इंडिया फिल्म से उनके करियर को नई ऊंचाई मिल सकती है.

By Sahil Sharma | December 13, 2024 10:16 PM

Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के कमबैक की खबरें इन दिनों सुर्खियों में हैं. हाल ही में फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रियंका, साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू के साथ एक बड़े पैन इंडिया प्रोजेक्ट का हिस्सा बन सकती हैं. खास बात यह है कि यह फिल्म एसएस राजामौली के निर्देशन में बनेगी, जो ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर देने के बाद अब भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाने की तैयारी कर रहे हैं.

क्या PC के लिए साबित होगी ये जैकपॉट?

अगर ये फिल्म प्रियंका चोपड़ा के हिस्से आती है, तो यह उनके लिए एक बड़ा जैकपॉट साबित हो सकती है. लंबे समय से प्रियंका किसी भारतीय कमर्शियल फिल्म का हिस्सा नहीं रही हैं. उनकी आखिरी भारतीय फिल्म ‘द स्काई इज पिंक’ थी, जिसमें उन्होंने फरहान अख्तर के साथ काम किया था. हालांकि फिल्म को क्रिटिक्स से तारीफ मिली, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इसका प्रदर्शन फीका रहा.

Priyanka chopra

फिल्म से जुड़ी है बड़ी उम्मीदें

रिपोर्ट्स की मानें तो महेश बाबू और एसएस राजामौली की यह फिल्म 1000 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली पक्की दावेदार मानी जा रही है.

बॉक्स ऑफिस पर होगा बड़ा उछाल?

अगर यह फिल्म 1000 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन करती है, तो प्रियंका चोपड़ा के लिए यह बॉक्स ऑफिस पर एक ऐतिहासिक उछाल साबित होगा.

रिपोर्ट की पुष्टि का इंतजार

हालांकि, अभी इस प्रोजेक्ट को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. लेकिन अगर प्रियंका इस फिल्म का हिस्सा बनती हैं, तो यह न केवल उनके करियर के लिए बल्कि उनके फैंस के लिए भी किसी उत्सव से कम नहीं होगा.

महेश बाबू और एसएस राजामौली का दबदबा

महेश बाबू और एसएस राजामौली की जोड़ी पहले से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त चर्चा में है. राजामौली की पिछली फिल्म ‘RRR’ ने ग्लोबल लेवल पर तहलका मचाया था और ऑस्कर अवार्ड तक का सफर तय किया.

Also Read: Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल का 2025 में धमाकेदार कमबैक, जबरदस्त डांस नंबर से मचाएंगी धूम

Also Read: Pushpa 2 vs Pushpa Box Office: क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म तोड़ पाएगी पहली फिल्म का रिकॉर्ड

Next Article

Exit mobile version