24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केन्या में बच्चों की हालत देख भावुक हुईं प्रियंका चोपड़ा, बोलीं- इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए…

प्रियंका ने कहा कि मां बनने के बाद इस विकट स्थिति का उनपर एक अलग ही असर हुआ है. प्रियंका और उनके गायक पति निक जोनस की एक बेटी है, जिसका जन्म इस साल जनवरी में हुआ था् अभिनेतत्री ने वीडियो में कहा, ‘‘ मुझे आज बेचैनी हो रही है,मेरा दिमाग एक समय में हजारों जगह घूम रहा है.'

इंटरनेशनल एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) ने केन्या यात्रा के दौरान दुनियाभर के लोगों से खाद्य संकट का सामना कर रहे देश की मदद के लिए यूनिसेफ के प्रयासों का समर्थन करने की अपील की है. यूनीसेफ (संयुक्त राष्ट्र बाल कोष) की सद्भावना दूत प्रियंका ने सोमवार रात सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि इस अफ्रीकी देश के बच्चे ‘‘भूख के कारण मर रहे हैं” और इस विकट स्थिति से निपटने के लिए कोष की जरूरत है.

लाखों लोग भुखमरी की कगार पर है

प्रियंका ने कहा, ‘‘ बच्चे भूख से मर रहे हैं और लाखों लोग भुखमरी की कगार पर है. यह जलवायु संकट का प्रकोप है जो केन्या में हो रहा है. लेकिन उम्मीद अब भी कायम है और इसका समाधान भी है.” अभिनेत्री ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘‘ आने वाले कुछ दिनों में यूनीसेफ द्वारा लोगों की जान बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को दिखाऊंगी, लेकिन इस अभूतपूर्व संकट से निपटने के लिए धन की सख्त जरूरत है ताकि ये नेक काम जारी रहें.”

मुझे आज बेचैनी हो रही है

प्रियंका ने कहा कि मां बनने के बाद इस विकट स्थिति का उनपर एक अलग ही असर हुआ है. प्रियंका और उनके गायक पति निक जोनस की एक बेटी है, जिसका जन्म इस साल जनवरी में हुआ था् अभिनेतत्री ने वीडियो में कहा, ‘‘ मुझे आज बेचैनी हो रही है, मेरा दिमाग एक समय में हजारों जगह घूम रहा है. मुझे काफी परेशानी हो रही है. लॉस एंजिलिस से उड़ान भरने के बाद से ही मेरी यह हालत है.”

यूक्रेन में युद्ध के कारण यह स्थिति बदतर हो गई है

उन्होंने कहा, ‘‘ मैं यूनीसेफ के दल के साथ केन्या में हूं ताकि जमीनी स्तर पर संकट से रूबरू हो पाऊं,मुझे पता है कि यह मुश्किल होने वाला है लेकिन फिर भी मैं आपको इस यात्रा पर साथ रखना चाहती हूं.” यूनीसेफ की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, दुनियाभर में खाद्य कीमतों में वृद्धि हुई है और यूक्रेन में युद्ध के कारण यह स्थिति बदतर हो गई है,लगातार तीन साल से बारिश के मौसम के उम्मीद मुताबिक न रहने के कारण जिबूती, इथियोपिया, केन्या और सोमालिया के लोग भोजन और पानी की तलाश में सब कुछ पीछे छोड़ने के लिए मजबूर हो गए हैं.

Also Read: कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोलीं- एक महिला को क्या पहनना चाहिए ये…
हमारी पीढ़ी का सबसे भयानक खाद्य संकट है

संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी के अनुसार, ‘‘परिवार खाद्य आपूर्ति की बढ़ती कीमतों के साथ गुजर बसर नहीं कर पा रहे हैं, उनके मवेशी मर रहे हैं और आमदनी सीमित होती जा रही है, उनकी पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है, लाखों बच्चे गंभीर कुपोषण का शिकार हो गए हैं, यह हमारी पीढ़ी का सबसे भयानक खाद्य संकट है.”

पीटीआई भाषा की रिपोर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें