23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin 7: अगली नागिन बनेंगी प्रियंका चाहर चौधरी, इस हैंडसम हंक के साथ करेंगी रोमांस, ‘सई’ का कटा पत्ता!

अर्जुन बिजलानी और मौनी रॉय स्टारर नागिन का पहला सीजन काफी पॉपुलर हुआ था. अब 'नागिन 7' जल्द ही फ्लोर पर जाएगा और निर्माताओं ने मुख्य लीड भी फाइनल कर लिए हैं. कहा जा रहा है कि अगली नागिन प्रियंका चाहर चौधरी बनेंगी.

Naagin 7: तेजस्वी प्रकाश स्टारर नागिन 6 खत्म हो चुका है और उसके साथ ही नागिन 7 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो चुका है. कुछ समय से अगली नागिन कौन होगी, इसपर अलग-अलग एक्ट्रेसेस के नाम सामने आ रहे है. चर्चा है कि एकता कपूर की सुपरनैचुरल थ्रिलर फ्रेंचाइजी नागिन 7 जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. खबरें थी कि गुम है किसी के प्यार में की फेम आयशा सिंह अगली नागिन होगी. हालांकि उन्होंने कई बार बताया कि मेकर्स ने उन्हें अप्रोच नहीं किया है. उसके बाद डेजी शाह का नाम सामने आया. अब लेटेस्ट अपडेट की मानें तो प्रियंका चाहर चौधरी ‘नागिन 7’ में नजर आएंगी और उनके अपोजिट पार्टिक सहजपाल होंगे.

नागिन 7 में प्रियंका चाहर चौधरी

अर्जुन बिजलानी और मौनी रॉय स्टारर नागिन का पहला सीजन काफी पॉपुलर हुआ था. पहले सीजन ने अलौकिक अवधारणा के कारण बड़ी संख्या में प्रशंसक जुटाए थे. जिसके बाद अबतक छह सीजन टीवी पर आ चुके है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘नागिन 7’ जल्द ही फ्लोर पर जाएगा और निर्माताओं ने मुख्य लीड भी फाइनल कर लिए हैं. कथित तौर पर प्रियंका चाहर चौधरी इस सीजन में नई ‘नागिन’ बनेंगी. उनके अपोजिट प्रतीक सहजपाल नजर आएंगे. हालांकि इस बारे में प्रियंका ने कुछ कहा नहीं है.

नागिन 7 में प्रतीक सहजपाल

प्रतीक सहजपाल और प्रियंका चाहर चौधरी रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ के अलग-अलग सीजन में नजर आ चुके है. प्रियंका ‘बिग बॉस 16’ की सेकेंड रनर-अप रह चुकी है, जबकि प्रतीक सहजपाल ‘बिग बॉस 15’ के फर्स्ट रनर-अप रहे थे. प्रियंका के फैंस उन्हें सीरियल ‘उड़ारियां’ में देख चुके है. उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस को दीवाना बनाती रहती है. अब ये खबर सही निकली तो फैंस उन्हें नगिन के अवतार में देखेंगे. ऐसी कई अफवाहें थी कि प्रियंका शाहरुख खान की आगामी फिल्म डंकी करेंगी और राजकुमार हिरानी के निर्देशन में भी अभिनय करेंगी. हालांकि, इसकी भी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Also Read: Gadar 2: सनी देओल की ऑनस्क्रीन बहू सिमरत कौर ने बोल्ड सीन के लिए ट्रोल होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ये जिंदगी…

नागिन 7 का वीडियो आया था सामने

कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था जिसमें एक अभिनेत्री की एक छोटी सी क्लिप दिखाई दे थी, जो वॉयसओवर के साथ अगली नागिन का परिचय देता है. इसमें आवाज कहती है, “आप देखेंगे एक नई नागिन की कहानी. कौन होगी वो नागिनओं की नागिन?” क्लिप में लाल साड़ी में लिपटी एक महिला को मंदिर की ओर चलते हुए दिखाया गया है. हालांकि उसमें उस महिला का चेहरा रिवील नहीं किया गया था.

कौन है प्रतीक सहजपाल?

प्रतीक सहजपाल को दर्शक पहले भी नागिन 6 रुद्र रायचंद के किरदार में देख चुके है. प्रतीक बिग बॉस ओटीटी और फिर बिग बॉस 15 में एक प्रतियोगी के रूप में प्रसिद्ध हुए, जहां वह उपविजेता रहे. प्रतीक ने वेब सीरीज बेबाकी में अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है और प्रमुख संगीत वीडियो का भी हिस्सा रहे हैं. उन्होंने रियलिटी शो लव स्कूल और ऐस ऑफ स्पेस में भी भाग लिया. हाल ही में वह एक्शन थीम वाले रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 का भी हिस्सा थे. प्रतीक को आखिरी बार कलर्स पर एंटरटेनमेंट की रात, हाउसफुल में एक अतिथि के रूप में देखा गया था.

Also Read: Ajooni: शोएब इब्राहिम का शो ‘अजूनी’ जल्द होगा ऑफ एयर, जानें कब आएगा आखिरी एपिसोड!

प्रतीक सहजपाल इस प्रोजेक्ट में आएंगे नजर

बिग बॉस ओटीटी और बिग बॉस 15 में अपनी उपस्थिति के लिए जाने जाने वाले प्रतीक सहजपाल अगले प्रोजेक्ट में के-पॉप आइडल ऑरा के साथ नजर आएंगे. प्रतीक ने साउथ कोरियाई सिंगर के साथ तसवीरें शेयर कर इस बात को कन्फर्म किया था. इस बारे में प्रतीक ने के-पॉप गायक ऑरा के साथ काम करने को लेकर अपना उत्साह साझा किया था हालांकि, उन्होंने कहा था, “मैं अभी तक कोई विवरण नहीं बता सकता, मैं बस इतना कह सकता हूं कि कुछ हो रहा है.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें