19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिल्म निर्माता करीम मोरानी की दोनों बेटियां Corona Positive, परिवार के लोगों को रखा गया अलग

karim morani की दोनो बेटियां शजा मोरानी और अभिनेत्री जोआ मोरानी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

मुंबई: फिल्म निर्माता करीम मोरानी (Karim Morani) की दोनो बेटियां शजा मोरानी और अभिनेत्री जोआ मोरानी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. शजा मार्च के पहले सप्ताह में श्रीलंका से लौटी थीं. मोरानी ने बताया कि शजा में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे लेकिन उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Also Read: इशारों की जुबान में ढल रहा ‘Ramayan’, मूक-बधिर दर्शकों के लिए MP Police ने उठाया ये कदम

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 15 मार्च को राजस्थान से लौटी जोआ में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है. उन्हें कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि शजा को नानावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. दो दिन बाद शजा की फिर से जांच की जाएगी. फिलहाल परिवार के सभी लोगों और घरेलू सहायकों को पृथक रखा गया है.

शजा श्रीलंका से मार्च के पहले सप्ताह में लौटी थीं और जोआ राजस्थान से 15 मार्च को लौटी हैं. निर्माता ने अभिनेता शाहरुख की रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यूईयर जैसी फिल्मों को प्रोड्यूस किया है.

गौरतलब है कि इससे पहले बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं. लेकिन इलाज के बाद उनकी नई रिपोर्ट में वो कोरोना नेगेटिव आई हैं. वहीं, टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, जिस अपार्टमेंट में अंकिता लोखंडे रहती हैं, वहा एक इंसान कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके चलते पूरे सोसाइटी को सील करने का फैसला लिया गया है. इस अपार्टमेंट में कई बड़ी हस्तियां रहती हैं. अशिता धवन, नताशा शर्मा, मिश्कत वर्मा जैसे सेलेब्स भी इसी अपार्टमेंट में रहते हैं.

बता दें कि देश में कोरोनावायरस का दहशत जारी है. पिछले दो दिनोंमहाकक में तकरीबन 50 लोगों की मौत हो गयी है. जो काफी भयावह है. सोमवार को एम्स दिल्ली के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने सरकार को चेताया कि अगर स्थिति पर अब भी काबू नहीं पाया गया तो, कोरोना भारत में महामारी का रूप ले लेगी. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को तकरीबन 450 नये केस मिले हैं और अभी तक संक्रमित मरीजों की संख्या 4281 हो गयी. वहीं दुनिया की बात करें तो कोरोना से 211 देश त्रस्त है. अब इस बीमारी हूं 70,000 से अधिक लोग काल के गाल में समा गये हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें