Puneet Superstar On Salman Khan: एक दिल दहला देने वाली घटना में, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद तुरंत उन्हें लीलावती अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सिद्दीकी की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई फैंस शॉक्ड रह गए. इधर बॉलीवुड अभिनेता और उनके करीबी दोस्त सलमान खान भी आनन-फानन में अस्पताल पहुंचे और परिवार को सांत्वना दी.
लॉरेस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी
यही नहीं भाईजान ने बाबा सिद्दीकी के घर पहुंचकर उनके अंतिम दर्शन भी किए. जब एक्टर बाहर निकल रहे थे, उनके चेहरे पर दुख और आंखों में आंसू साफ देखा जा रहा था. बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेस बिश्नोई गैंग ने ली. उन्होंने कहा, जो सलमान खान की मदद करेगा, उसका यही हाल होगा. अब पुनीत सुपरस्टार ने सुपरस्टार के सपोर्ट में एक वीडियो जारी किया.
पुनीत सुपरस्टार ने लॉरेस बिश्नोई से मांगी माफी
पुनीत सुपरस्टार ने कहा, सलमान खान की तरफ से मैं मांफी मांगता हूं लॉरेस बिश्नोई, मुझे नुकसान पहुंचा लो, लेकिन सलमान भाई को नुकसान मत पहुंचाना. बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं, जो लाखों-करोड़ों रुपये कमाते हैं और अपनी अय्याशियों में उड़ाते हैं, लेकिन सलमान भाई बी-टाउन का एक ऐसा स्टार है, जो करोड़ों कमाते हैं और करोड़ों गरीबों पर खर्ज कर देता है. उनकी कृपा से कितने ही एनजीओ, अनाथालय और हजारों बच्चों के पेट भर रहे हैं. भाई क्या मिलेगा उनको नुकसान पहुंचाकर. उनकी 60 साल उम्र हो गई है. मैं मांफी मांगता हूं, उन्हें कोई कुछ न करें. सलमान भाई को छोड़ दो. मैं हाथ जोड़कर मांफी मांगता हूं, उन्हें छोड़ दो.
सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान खान ने रोक दी थी शूटिंग
सिद्दीकी के निधन की खबर के बाद, सलमान खान ने कथित तौर पर अस्पताल जाने के लिए बिग बॉस 18 की शूटिंग रोक दी, जहां उन्होंने सिद्दीकी के दुखी परिवार से मुलाकात की. दोनों ने एक करीबी रिश्ता शेयर किया है, सलमान वर्षों से सिद्दीकी की इफ्तार पार्टियों में अक्सर शामिल होते रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान लगातार परिवार के संपर्क में हैं और अंतिम संस्कार की व्यवस्था के प्रबंधन में मदद कर रहे हैं.