Viral Video: पुनीत सुपरस्टार को 2 शख्स ने जमकर पीटा, रोते हुए दिखे यूट्यूबर, मांगी माफी

Puneet Superstar Video: सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम पुनीत सुपरस्टार एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहे हैं, उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें उन्हें कुछ लोग मार रहे हैं.

By Ashish Lata | November 23, 2024 3:22 PM

Puneet Superstar Video: सोशल मीडिया सेंसेशन और बिग बॉस ओटीटी 2 फेम पुनीत सुपरस्टार अपने अजीबो-गरीब वीडियो को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. इंस्टाग्राम पर एक्टर काफी पॉपुलर हैं और उनकी वीडियोज आते ही वायरल हो जाती है. अब एक बार फिर पुनीत लाइमलाइट में है. दरअसल उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें कुछ लोग उन्हें मार रहे हैं. क्लिप में पुनीत को राजवीर सिंह और यूट्यूबर प्रदीप ढाका के साथ तीखी बहस करते हुए दिखाया गया है. जैसे ही मामला आगे बढ़ा, पुनीत को दोनों ने बुरी तरह पीटा.

पुनीत सुपरस्टार को क्यों मार रहे हैं दो शख्स

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे क्लिप में पुनीत सुपरस्टार को मार रहे दोनों शख्स ने दावा है कि पुनीत ने प्रमोशनल डील के लिए उनसे पैसे लिए थे, लेकिन देने में असफल रहे. वे यूट्यूबर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हैं और माफी मांगने के लिए मजबूर करते हैं. यहां तक ​​कि उनसे उठक-बैठक भी कराई जाती है. पुनीत रोते हुए कहते हैं, ”मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए मैं अपने भाई से माफी मांगता हूं.”

पुनीत के वीडियो पर क्या बोले फैंस

इस वीडियो को देखकर फैंस अलग-अलग रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”पुनीत सुपरस्टार भी लाइमलाइट में आने के लिए ये सब करने लगा है… फेक वीडियो बस लोगों से नंबर लाने के लिए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, “वायरल होने के लिए सारा स्क्रिप्टेड ड्रामा.” एक अन्य ने कहा, “मैं यह नहीं कह सकती कि मैं पुनीत के लिए कैसा महसूस कर रही हूं, खुश हूं या दुखी हूं. हरकते खुश होने वाली है और कर्म दुखद होने वाले हैं.”

Also Read- Puneet Superstar Net Worth: अतरंगी रील से कितना कमाते हैं लॉर्ड पुनीत, जानिए उनकी नेटवर्थ

Also Read- पुनीत सुपरस्टार ने लॉरेस बिश्नोई से मांगी माफी, कहा- मुझे नुकसान पहुंचा लो, लेकिन सलमान खान को…

Next Article

Exit mobile version