अलविदा पुनीत राजकुमार : आखिरी बार चहेते एक्टर को देखने के लिए फैंस का उमड़ा हुजूम, CM ने दी श्रद्धांजलि
कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार का शुक्रवार को जिम में वर्कआउट करने के दौरान हार्ट अटैक होने से निधन हो गया. रविवार को एक्टर के पार्थव शरीर का अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में फैंस का हुजूम उमड़ा.
Puneeth Rajkumar Death: पॉपुलर कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) उर्फ अप्पू का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन कर्नाटक और दक्षिण भारतीय सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गई. कई ईलाकों में हालात को काबू करने के लिए प्रशासन को धारा 144 लागू करनी पड़ी है.
पुनीत राजकुमार के पार्थिव शरीर को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में रखा गया है. रविवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस दौरान एक्टर की एक झलक पाने के लिए फैन्स का हुजूम उमड़ पड़ा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने भी एक्टर के पार्थिव शरीर के दर्शन किए और श्रद्धांजलि अर्पित की.
#WATCH Fans in large numbers pay last respects to #PuneethRajkumar at Kanteerava Stadium in Bengaluru pic.twitter.com/XDMszFWc36
— ANI (@ANI) October 30, 2021
Also Read: Puneeth Rajkumar Death: नहीं रहे कन्नड़ एक्टर पुनीत राजकुमार, हार्ट अटैक से निधन, शोक की लहर
पुनीत राजकुमार एक उम्दा कलाकार के साथ-साथ प्लैबैक सिंगर, टीवी प्रेजेंटर, प्रोड्यूसर भी थे. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैंन-फौलोइंग हैं. पुनीत के पिता राजकुमार साउथ इंडियन सिनेमा के आइकॉन थे. वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर थे, जिन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
Bengaluru, Karnataka | Fans paid last respects to Kannada actor Puneeth Rajkumar at Kanteerava Stadium, late last night.
His last rites of will be done with state honours, soon after his daughter arrives from the US. pic.twitter.com/SkIT0tOjnH
— ANI (@ANI) October 30, 2021
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरू हुआ करियर
पुनीत राजकुमार ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपनी करियर की शुरूआत की थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. वहीं लीड एक्टर के तौर परउन्होंने 29 फिल्मों में काम किया. पुनीत कन्नड़ सिनेमा के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल थे. फिल्म Bettada Hoovu में रामू रोल के लिए उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का नेशनल अवॉर्ड मिला था. . उन्होंने गेम शो Kannadada Kotyadhipati को प्रेजेंट किया था.
गायक भी थे पुनीत
पुनीत एक मल्टी टैलेंटेड एक्टर थे. उन्होंने एक्टिंग के साथ-साथ कई फिल्मों में गाना भी गाया था. फिल्म Vasantha Geetha, Bhagyavantha, Chalisuva Modagalu, Eradu Nakshatragalu, Bettada Hoovu में उनकी दमदार अदाकारी को खूब सराहा गया था. फैंस उनकी फिल्मों के दीवाने थे.
चेन्नई में हुआ था जन्म
सुपरस्टार पुनीत राजकुमार का जन्म 17 मार्च 1975 को चेन्नई में हुआ था. पुनीत के 5 भाई-बहन थे. 6 साल की उम्र में वह Mysore में शिफ्ट हो गए थे. पुनीत के पिता भी एक स्टार थे, जिसकी वजह से बजपन से ही वह फिल्म के सेट पर जाया करते थे. जिसके बाद उन्होंने साल 2002 में आई फिल्म अप्पु से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
पुनीत के पिता का हुआ था अपहरण
पुनीत के पिता दक्षिण भारतीय फिल्मों के मशहूर एक्टर थे. वहीं मां Parvathamma प्रोड्यूसर और डिस्ट्रीब्यूटर थीं. उन्हें कन्नड़ सिनेमा का आइकन माना जाता था. वे कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के पहले एक्टर थे, जिन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. वहीं साल 2000 में उनके पिता अपहरण कर लिया था.
Also Read: शादी के बाद फौरन रेमो डिसूजा से मिलने अस्पताल पहुंचे पुनीत पाठक, पत्नी संग तसवीरें आई सामने
Posted By Ashish Lata