13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punyashlok Ahilyabai Off Air: ऑफ एयर होने जा रहा ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई, जानें किस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

'पुण्यश्लोक अहिल्याबाई' में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता कृष चौहान ने कुछ समय पहले कंफर्म किया था शो ऑफ एयर हो रहा है. एक रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों के मुताबिक, शो की शूटिंग आज खत्म हो गई है. आपको बताते है आखिरी एपिसोड किस दिन आएगा.

Punyashlok Ahilyabai off air: टीवी सीरियल ‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ (Punyashlok Ahilyabai) के फैंस के लिए बुरी खबर है. शो जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. जी हां, आपने सही पढ़ा. शो का अंतिम एपिसोड 27 अक्टूबर को प्रसारित होगा और टीम इन दिनों अंतिम एपिसोड की शूटिंग कर रही है. सीरियल में ऐतशा संसगिरी ने अहिल्याबाई होल्कर की मुख्य भूमिका निभाई है. शो में राजेश श्रृंगारपुरे ने सूबेदार मल्हार राव होल्कर मालवा के राजा और अहिल्या के ससुर की भूमिका प्ले किया है. शो में कृष चौहान ने अहिल्या के बेटे खंडेराव होल्कर का किरदार निभाया है. 4 जनवरी 2021 को प्रीमियर हुआ ऐतिहासिक शो रानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र पर शासन किया था. शो के ऑफ एयर होने की खबरों की पुष्टि शो के कई कलाकारों ने की है.

‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ हो रहा ऑफ एयर

‘पुण्यश्लोक अहिल्याबाई’ में मुख्य भूमिका निभाने वाले अभिनेता कृष चौहान ने कुछ समय पहले कंफर्म किया था शो ऑफ एयर हो रहा है. टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट की मानें तो सूत्रों के मुताबिक, शो की शूटिंग आज खत्म हो गई है. शो में अहम भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस रेशम टिपनिस ने एक इमोशनल पोस्ट डाला है. शो में द्वारका बाई का किरदार निभाती है. उन्होंने कई सारे फोटोज का कोलाज बनाकर एक वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो सीरियल के सारे किरदार के साथ नजर आ रही है.

मुझे द्वारका बाई होल्कर की भूमिका निभाने…

एक्ट्रेस रेशम टिपनिस ने इसके कैप्शन में लिखा, अलविदा अनिवार्य है लेकिन दोस्ती और मजबूत बंधन हमेशा आपके साथ रहते हैं. मुझे द्वारका बाई होल्कर की भूमिका निभाने का मौका देने के लिए दशमी_ऑफिशियल का धन्यवाद, मैंने पूरी यात्रा का आनंद लिया. मेरा समर्थन करने के लिए अहिल्या की टीम को धन्यवाद, आप सभी को याद करूंगा और जल्द ही किसी अन्य नए शो में मिलूंगा क्योंकि दुनिया बहुत छोटी है. रील में जिन्हें भी मैंने मिस किया है, उन्हें भी धन्यवाद. लेकिन कृपया संपर्क में रहें. गणपति बप्पा मोरया. वहीं, कृष चौहान ने ऑफ एयर को लेकर कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में कहा था, “इस अविश्वसनीय शो को अलविदा कहना मेरे लिए वास्तव में कड़वाहट भरा क्षण है, जो पिछले कुछ वर्षों से मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा रहा है. जैसे ही मैं यहां बिताई गई अपनी यात्रा पर विचार करता हूं, मैं दुख की भावना महसूस किए बिना नहीं रह पाता. लेकिन दुख के बीच, मैं उन अविस्मरणीय अनुभवों और अवसरों के लिए कृतज्ञता से भरा हुआ हूं जो यह शो मेरे जीवन में लाया है. एक अभिनेता और एक व्यक्ति दोनों के रूप में यह विकास की एक अविश्वसनीय यात्रा रही है.

Also Read: Bigg Boss 17 का हिस्सा बनने पर गुम है किसी के प्यार में फेम ‘पाखी’ ने तोड़ी चुप्पी, कहा-मेरे हिसाब से इस शो…

गौरव अमलानी ने कही थी ये बात

पुण्यश्लोक अहिल्याबाई में खंडेराव होल्कर का किरदार गौरव अमलानी ने निभाया था. खांडेराव का निधन कुम्हेर के युद्ध में हुआ था. इस सीन के बारे में एक्टर ने एक इंटरव्यू में कहा था, “एक ऐतिहासिक और महान चरित्र जो जीवन से भी बड़ा है, केवल कुछ ही लोगों को उनके करियर के दौरान मिलता है. और मैं वास्तव में इस तरह का अवसर पाकर धन्य महसूस करता हूं जहां मुझे खंडेराव होल्कर जैसा किरदार निभाने का मौका मिला, जिसमें कई परतें हैं. लोग उससे, उसके विभिन्न पक्षों से, उसकी कमजोरियों से और उसकी भावनाओं से जुड़ सकते हैं. एक युवा राजकुमार से लेकर एक प्यारे पति, एक पिता और एक योद्धा होने तक; खंडेराव होल्कर की यात्रा बहुत अच्छी रही और उनके काम को आज भी याद किया जाता है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai में अक्षरा की बेटी बनेगी हेली शाह! इस दिन आखिरी एपिसोड शूट करेंगे हर्षद-प्रणाली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें