Allu Arjun Next Film: पुष्पा 2 की सफलता के बाद प्रोड्यूसर नागा वामसी ने अल्लू अर्जुन की आगामी प्रोजेक्ट्स को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने डायरेक्टर त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ अल्लू अर्जुन की चौथी फिल्म के बारे में जानकारी दी है. प्रोड्यूसर वामसी ने कहा कि अर्जुन अपनी अगली फिल्म के फ्लोर पर आने से पहले 2025 की गर्मियों में अपनी बॉडी लैंग्वेज, लुक और बोली पर काम करने वाले हैं.
पुष्पा के बाद Allu Arjun आगे बढ़ने के लिए तैयार
प्रोड्यूसर नागा वामसी ने M9 से बात करते हुए खुलासा किया कि अल्लू अर्जुन साल 2020 से अपना सारा टाइम सुकुमार की पुष्पा: द राइज (2021) और पुष्पा 2: द रूल (2024) समर्पित किया था. वह अपना लुक बदल नहीं सकते थे इसलिए उन्होंने दूसरे प्रोजेक्ट्स के लिए हां तो कहा था लेकिन इस फिल्म के पूरा होने का इंतजार किया. ऐसे में पुष्पा की सफलता के बाद अब वह आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2: फायर नहीं, वाइल्डफायर है पुष्पा 2, बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन भी तहलका मचा रही फिल्म, जानें टोटल कमाई
बॉडी लैंग्वेज को लेकर काफी काम करेंगे Allu Arjun
प्रोड्यूसर नागा वामसी ने फिल्म के बारे में बताया कि स्क्रिप्टिंग करीब-करीब पूरी हो चुकी है. जब बन्नी (अल्लू अर्जुन) एक बार फ्री हो जाएगा तो फिल्म की तैयारी को लेकर डायरेक्टर त्रिविक्रम से मुलाकात करेगा. इस फिल्म के लिए बहुत काम करने की जरूरत है. उसे अपनी बॉडी लैंग्वेज और तेलुगु को लेकर काफी करना होगा. कम से कम तीन महीने काम के बाद फ्लोर पर जाएंगे. उन्होंने कहा कि बहुत सारे वीएफएक्स और एक खास सेट तैयार करने की जरूरत होने के कारण फिल्म को पूरा होने में दो साल लगेगा.
त्रिविक्रम के साथ Allu Arjun की चौथी फिल्म
नागा वामसी ने बताया कि फिल्म का नाम फाइनल नहीं हुआ है. डायरेक्टर त्रिविक्रम के साथ अल्लू अर्जुन की यह चौथी फिल्म होगी. इस फिल्म को साल 2023 में अनाउंस किया गया था. यह फिल्म गीता आर्ट्स, हरिका और हसीन क्रिएशंस के बैनर तले प्रोड्यूस होगी. इससे पहले अल्लू अर्जुन ने साल 2012 में जुलेई, 2015 में सन ऑफ सत्यमूर्ति और 2020 में अला वैगुंठपुरमुलू में त्रिविक्रम के साथ काम किया है.
यह भी पढ़ें– Pushpa 2 Box Office Day 18: वीकेंड पर पुष्पा 2 का जलवा बरकरार, बॉक्स ऑफिस पर कमा लिए इतने करोड़