Pushpa 2: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म ने हाल ही में 800 करोड़ क्लब में एंट्री की है और अभी इसका सफर रुकने का नाम नहीं ले रहा. यह कोविड के बाद की तीसरी भारतीय फिल्म बन गई है, जिसे 4 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सिनेमाघरों में देखा है.
बजट और बज ने किया कमाल
पुष्पा 2 की शुरुआत से ही इस बात की उम्मीद थी कि यह फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी. फिल्म का बज्ज इतना जबरदस्त था कि इसे बाहुबली 2 और केजीएफ चैप्टर 2 जैसी फिल्मों के बराबर माना जा रहा था. फिल्म ने रिलीज के सिर्फ 11 दिनों में 4 करोड़ से ज्यादा फुटफॉल्स हासिल कर लिए हैं. यह उपलब्धि कोरोना के बाद दो और फिल्मों ने हासिल की है.
पुष्पा 2 ने छोड़ा कल्कि को पीछे
फिल्म ने 2024 में 4 करोड़ फुटफॉल्स पार करने वाली पहली फिल्म बनकर इतिहास रच दिया है. इससे पहले ‘कल्कि 2898 एडी’ ने 3.30 करोड़ फुटफॉल्स दर्ज किए थे, लेकिन पुष्पा 2 ने इसे पीछे छोड़ दिया है.
बाकी दो फिल्में कौन सी हैं?
फिल्म के आंकड़ों को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुष्पा 2 जल्द ही RRR और KGF चैप्टर 2 के रिकॉर्ड्स को भी चुनौती देगी. क्या आप जानते हैं कि ये वही दो फिल्में हैं, जिन्होंने कोरोना के बाद सबसे ज्यादा लोग जुटाए हैं?
RRR: 4.40 करोड़+ फुटफॉल्स
KGF चैप्टर 2: 5.05 करोड़+ फुटफॉल्स
अभी लंबा चलेगा फिल्म का सफर
यह फिल्म जनवरी 2025 तक सिनेमाघरों में अच्छी कमाई करती रहेगी. साथ ही, यह 1000 करोड़ क्लब में एंट्री करने वाली दूसरी फिल्म बनने की ओर तेजी से बढ़ रही है.