Pushpa 2 Collection Day 3: अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल स्टारर पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद से ही रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसने आरआरआर, जवान, बाहुबली और केजीएफ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. तीसरे दिन भी अल्लू अर्जुन का क्रेज जारी रहा. सुकुमार की ओर से निर्देशित एक्शन ड्रामा 2021 रिलीज पुष्पा: द राइज की अगली कड़ी है.
पुष्पा 2 ने तीसरे दिन भी की तगड़ी कमाई
Sacnilk.com के अनुसार पुष्पा द रूल ने तीसरे दिन यानी शनिवार को 115.3 करोड़ रुपये की कमाई की. मॉर्निंग शो में ऑक्यूपेंसी 37.81 प्रतिशत, दोपहर के शो में 61.59 प्रतिशत और शाम के शो 73.59 में प्रतिशत रही. वहीं अल्लू अर्जुन की फिल्म ने हिंदी बेल्ट में 73.5 करोड़, तेलुगू में 31.5 करोड़ की कमाई की. जिसके बाद इसका टोटल कलेक्शन 383.7 करोड़ हो गया. वहीं ओपनिंग डे पर मूवी ने 174.85 करोड़ अपने खाते में डाले थे. दूसरे दिन ये घटकर 93.8 करोड़ हो गया.
पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 1: 174.85 करोड़
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 2: 93.8 करोड़
- Pushpa 2 Box Office Collection Day 3: 115.3 करोड़
Pushpa 2 Total Collection: 383.7 करोड़
पुष्पा 2 के बारे में
सुकुमार की ओर से निर्देशित और माइथ्री मूवी मेकर्स और मुत्तमसेट्टी मीडिया की ओर से निर्मित, फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल पुष्पा राज, श्रीवल्ली और भंवर सिंह शेकावत के रूप में अपनी भूमिकाओं को दोहराते नजर आएंगे. इसके अलावा जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज जैसे अनुभवी कलाकार भी हैं. इसे कथित तौर पर 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है. सीक्वल में लाल चंदन की तस्करी की कहानी जारी है.
Also Read: Pushpa 2: श्रीवल्ली की मौत का सस्पेंस खत्म, पुष्पा 3 में क्या होगा नया ट्विस्ट