Pushpa 2 Box Office: 250 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग के बाद भी फिल्म नहीं तोड़ पाई बाहुबली के ये 5 बड़े रिकॉर्ड

बाहुबली 2 के रिकॉर्ड्स अब भी कायम हैं, क्योंकि पुष्पा 2 इन्हें तोड़ने में असफल रही. फैंस को पुष्पा 3 का इंतजार है.

By Sahil Sharma | December 6, 2024 9:17 PM

Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई के साथ यह फिल्म हर तरफ चर्चा में रही. लेकिन सवाल यह है कि क्या इस फिल्म ने बाहुबली 2 के बड़े रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया? जवाब है… नहीं, प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म बाहुबली 2 के कुछ रिकॉर्ड्स आज भी अटूट हैं.

1. नॉर्थ अमेरिका की सबसे बड़ी ओपनिंग

पुष्पा 2 की जबरदस्त फैन फॉलोइंग के बावजूद यह नॉर्थ अमेरिका में बाहुबली 2 के $4.6 मिलियन के ओपनिंग डे रिकॉर्ड को नहीं छू पाई. पुष्पा 2 ने $4.47 मिलियन कमाए, जो शानदार है लेकिन बाहुबली का जलवा अब भी बरकरार है.

2. विदेशों में भी प्रभास का दबदबा कायम

अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को विदेशों में भी खूब एंटरटेन किया, लेकिन बाहुबली 2 के $10.25 मिलियन ओपनिंग रिकॉर्ड के सामने पुष्पा 2 का $8.2 मिलियन फीका रह गया. प्रभास का चार्म अभी भी सबके सिर चढ़कर बोल रहा है.

Pushpa 2

3. तमिलनाडु में बाहुबली का बादशाहत बरकरार

तमिलनाडु में गैर-तमिल फिल्मों की बात करें तो बाहुबली 2 का 17 करोड़ का नेट कलेक्शन अब तक टॉप पर है. पुष्पा 2 ने 7.7 करोड़ का आंकड़ा छुआ, लेकिन प्रभास का रिकॉर्ड दूर रहा.

4. कर्नाटक में रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गई पुष्पा 2

कर्नाटक में बाहुबली 2 का 17.45 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन अब तक नंबर वन पर है. पुष्पा 2 ने 17.25 करोड़ तक पहुंचकर इसे लगभग छू लिया, लेकिन फिर भी यह रिकॉर्ड प्रभास के नाम है.

5. टिकट प्री-सेल्स में भी बाहुबली का जलवा

ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म BMS पर भी पुष्पा 2 को पीछे रहना पड़ा. फिल्म ने 3 मिलियन से ज्यादा टिकट बेचे, लेकिन बाहुबली 2 के 3.3 मिलियन टिकट के रिकॉर्ड को तोड़ने में असफल रही.

फैंस की उम्मीदें अब पुष्पा 3 से

अब सवाल ये है कि क्या पुष्पा 3 इन रिकॉर्ड्स को तोड़ पाएगी, पुष्पा 2 ने जहां कमाई और एंटरटेनमेंट के नए माइलस्टोन बनाए हैं, वहीं तीसरे पार्ट से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. क्या अल्लू अर्जुन का अगला धमाका बाहुबली के इन रिकॉर्ड्स को तोड़ सकेगा, समय ही बताएगा.

Also Read: Pushpa 2: श्रीवल्ली की मौत का सस्पेंस खत्म, पुष्पा 3 में क्या होगा नया ट्विस्ट

Also Read: Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे

Next Article

Exit mobile version