16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले तोड़ डाला RRR का रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने 64.10 करोड़ की एडवांस बुकिंग के साथ RRR और कल्कि 2898 AD के रिकॉर्ड तोड़े. फैंस इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.

Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 ने रिलीज से पहले ही रिकॉर्ड बुक्स में जगह बना ली है. इस फिल्म ने RRR के 59 करोड़ के एडवांस बुकिंग रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए 64.10 करोड़ की प्री-सेल्स कर डाली है. यह आंकड़ा 1 दिन पहले तक का है और इसमें 19.72 लाख टिकट अभी तक बिक चुके है.

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का बड़ा योगदान

पुष्पा 2 के लिए सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट तेलुगू राज्यों से आई है. तेलंगाना में जहां 70% सीटें पहले ही भर चुकी हैं, वहीं आंध्र प्रदेश में यह आंकड़ा 55% तक पहुंच गया है. इन दोनों राज्यों से फिल्म ने लगभग 32 करोड़ की एडवांस बुकिंग कर ली है.

Pushpa 2 Box Office
Pushpa 2 box office: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले तोड़ डाला rrr का रिकॉर्ड 2

हैदराबाद ने दिया सबसे बड़ा प्यार

पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग हुई है, तो वह हैदराबाद में हुई है. सिर्फ इस शहर से लगभग 15 करोड़ की बुकिंग दर्ज की गई है, जो साबित करता है कि फैंस पुष्पा 2 के लिए कितने ज्यादा एक्साइटेड हैं.

केजीएफ 2 और बाहुबली 2 का रिकॉर्ड टूटा?

हालांकि, पुष्पा 2 ने RRR और कल्कि 2898 AD को पीछे छोड़ते हुए तीसरा सबसे बड़ा ओपनिंग डे प्री-सेल्स का रिकॉर्ड बना लिया है, लेकिन अभी भी यह बाहुबली 2 और KGF चैप्टर 2 से पीछे है. इन दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग 80 और 80.50 करोड़ की थी.

3D लेट रिलीज का असर नहीं पड़ेगा

पुष्पा 2 का 3D वर्जन रिलीज में थोड़ा लेट हो रहा है, लेकिन इसका असर एडवांस बुकिंग पर नहीं पड़ा. इसकी वजह यह है कि 3D टिकट की डिमांड उतनी बड़ी नहीं थी कि कुल आंकड़ों को प्रभावित कर सके.

फैंस का क्रेज और फिल्म की पॉपुलैरिटी

पुष्पा 2 के एडवांस बुकिंग नंबर्स यह साबित करते हैं कि फैंस इस फिल्म के लिए कितने एक्साइटेड हैं. फिल्म की जबरदस्त प्री-सेल्स और अल्लू अर्जुन की स्टार पावर इसे बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा ब्लॉकबस्टर बना सकती है.

Also read: Pushpa 2: 1 हफ्ते की देरी से रिलीज होंगे 3D शोज, हिंदी बेल्ट में धीमे रिस्पॉन्स से मेकर्स परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें