Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की. महज 2 दिनों में इसने पुष्पा : द राइज का लाइफटाइम कलेक्शन पीछे छोड़ दिया. अब फिल्म 4 दिनों में 780 करोड़ का आंकड़ा पार करने के करीब है.
रविवार को भी तगड़ा प्रदर्शन
शनिवार को शानदार कमाई के बाद रविवार को भी फिल्म का प्रदर्शन बेहद मजबूत रहा. भारत में रविवार शाम 4 बजे तक फिल्म ने 79.59 करोड़ की कमाई कर ली थी, जिससे इसका कुल भारत नेट कलेक्शन 467.54 करोड़ हो गया.
तेलुगु और हिंदी मार्केट में भारी क्रेज
तेलुगु मार्केट में फिल्म का ऑक्युपेंसी रेट 72.29% रहा, जहां सुबह के शोज में 57.91% और दोपहर में 86.67% सीटें भरीं. हिंदी मार्केट में यह आंकड़ा और भी बड़ा रहा, जहां कुल ऑक्युपेंसी 78.76% रही.
शनिवार का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन
शनिवार को फिल्म ने 119.25 करोड़ की डोमेस्टिक कलैक्शन की. हिंदी वर्जन ने 73.5 करोड़, तेलुगु ने 35 करोड़, तमिल ने 8.1 करोड़, मलयालम ने 1.85 करोड़ और कन्नड़ ने 80 लाख की कमाई की. इस दिन पुष्पा 2 ने 500 करोड़ का ग्लोबल आंकड़ा सबसे तेज पार करने का रिकॉर्ड बनाया.
पहले दिन की ऐतिहासिक कमाई
फिल्म ने पहले ही दिन 294 करोड़ का ग्लोबल कलेक्शन किया, जो भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा ओपनिंग डे कलेक्शन है. इसने RRR के 223 करोड़ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
फिल्म की कास्ट और परफॉर्मेंस
फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहाद फासिल के साथ जगदीश प्रताप बंडारी, जगपति बाबू और अन्य स्टार्स ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. हालांकि, क्रिटिक्स ने इसकी स्क्रिप्ट पर सवाल उठाए हैं, लेकिन अल्लू अर्जुन की एक्टिंग और बैकग्राउंड म्यूजिक को सराहा गया.
फिल्म की कलेक्शन का ब्रेकडाउन (4 दिन)
भारत नेट कलेक्शन: 467.54 करोड़
तेलुगु ऑक्युपेंसी: 72.29%
हिंदी ऑक्युपेंसी: 78.76%
ग्लोबल कलेक्शन (4 दिन): 780 करोड़ (अनुमानित)
Also Read: Pushpa 2: श्रीवल्ली की मौत का सस्पेंस खत्म, पुष्पा 3 में क्या होगा नया ट्विस्ट