Pushpa 2: बिहार में भौकाल मचाने को तैयार अल्लु अर्जुन, जानें पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट
पुष्पा 2: द रूल बिहार में पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 96.95 लाख रुपये जुटा चुकी है. दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है.
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडन्ना स्टारर पुष्पा : द रूल- पार्ट 2 बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने को तैयार है. बिहार में फिल्म की पहले दिन की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट जबरदस्त है. पहले ही दिन फिल्म ने 96.95 लाख रुपये (ब्लॉक सीट्स के साथ 1 करोड़) का एडवांस कलेक्शन कर लिया है.
50% की रियल ऑक्यूपेंसी
बिहार में पुष्पा 2 को लेकर दर्शकों में भारी क्रेज देखा जा रहा है. फिल्म की रियल ऑक्यूपेंसी 50% दर्ज की गई है. यह आंकड़ा बताता है कि फिल्म को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है.
शो और बुकिंग का हाल
फिल्म ने बिहार में 433 शो बुक किए हैं. इनमें से 228 शो लगभग हाउसफुल हैं और 46 शो ‘फिलिंग फास्ट’ कैटेगरी में हैं. यह दर्शाता है कि लोग पहले दिन से ही फिल्म देखने के लिए एक्साइटेड हैं.
क्या खास है पुष्पा 2 में?
पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन अपने दमदार किरदार पुष्पा राज में नजर आएंगे. फिल्म में रश्मिका मंडन्ना उनकी पत्नी श्रीवल्ली की भूमिका निभा रही हैं. साथ ही फहाद फासिल , भंवर सिंह शेखावत के रूप में एक बार फिर पुष्पा के दुश्मन के रोल में हैं.
बिहार में बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद
फिल्म के एडवांस बुकिंग आंकड़े बताते हैं कि पुष्पा 2 बिहार में नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना सकती है. केजीएफ : चैप्टर 2 और RRR जैसी फिल्मों के आंकड़ों को भी यह फिल्म पीछे छोड़ सकती है.
बिहार में पुष्पा 2 का क्रेज क्यों?
- अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता: पुष्पा राज के किरदार ने हर जगह फैंस का दिल जीत लिया है.
- पहले पार्ट की सफलता: पुष्पा: द राइज की जबरदस्त हिट के बाद, दर्शक इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
- इंटरटेनमेंट का तगड़ा डोज: फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स का जोरदार मिक्स है.
फिल्म की रिलीज डेट
फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में उपलब्ध होगी.
Also read: Pushpa 2 Box Office: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने रिलीज से पहले तोड़ डाला RRR का रिकॉर्ड