Pushpa 2: साउथ की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होने पर रश्मिका मंदाना का आया रिएक्शन, बोली- इससे बिल्कुल…

Pushpa 2: साउथ स्टार रश्मिका मंदाना जल्द ही पुष्पा 2 द रूल में नजर आएंगी. मूवी 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसी बीच एक्ट्रेस ने हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस होने पर बात की है.

By Ashish Lata | November 30, 2024 12:41 PM

Pushpa 2: साउथ स्टार रश्मिका मंदाना ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. एक्ट्रेस ने कन्नड़ रोमांटिक कॉमेडी किरिक पार्टी से डेब्यू किया था. देखते ही देखते रश्मिका नेशनल क्रश बन गई. उनकी फोटोज हो या फिर वीडियोज मिनटों में वायरल हो जाती है. अब अभिनेत्री पुष्पा 2: द रूल में श्रीवल्ली के रूप में पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. अभिनेत्री अल्लू अर्जुन के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. इसी दौरान उनसे पूछा गया कि क्या वो साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं.

क्या साउथ इंडस्ट्री की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं रश्मिका मंदाना

पुष्पा 2: द रूल को प्रमोट करने के अलावा रश्मिका मंदाना ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में भी हिस्सा लिया. इवेंट में मीडिया ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली अभिनेत्री होने के बारे में सवाल किया. इसपर एक्ट्रेस ने कहा, “मैं इससे बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं, क्योंकि यह सच नहीं है.” रिपोर्ट्स की मानें तो पुष्पा 2 के लिए रश्मिका मंदाना ने करीब 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

कब रिलीज होगी पुष्पा 2

पुष्पा 2: द रूल 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. अल्लू अर्जुन पुष्पा राज के रूप में वापस आएंगे. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है. पुष्पा: द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी और एक ब्लॉकबस्टर हिट रही. मूवी में फहद फासिल को पुलिस एसपी बनवर सिंह के रूप में देखा जाएगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुष्पा 2: द रूल को सेंसर बोर्ड से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है.

Also Read: Pushpa 2 Star Cast Fees: कमाई के मामले में टॉप 1 पर पहुंचे अल्लू अर्जुन, रश्मिका को मिली इतनी फीस

Also Read:Pushpa 2 का बॉक्स ऑफिस धमाका, कल्कि 2898 AD और सालार को पछाड़ते हुए इतिहास रचने की तैयारी

Next Article

Exit mobile version