9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Pushpa 2: बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाने को तैयार है ‘पुष्पा 2 द रूल’…

आगामी 5 दिसंबर को अल्लू अर्जुन की फिल्म  सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है.उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म हिंदी बेल्ट्स के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स को घाटे से उबार सकती है.

pushpa 2:इस साल की बहुप्रतीक्षित अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ पांच दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘पुष्पा द राइज’ 2022 में आयी थी. फिल्म को लेकर हिंदी पट्टी में उस वक्त उतनी चर्चा नहीं थी, पर रिलीज के बाद अपने एक्शन, एक्टिंग व म्यूजिक की वजह से फिल्म लोगों के दिल में घर कर गयी. दो साल बाद भी फिल्म के गाने, डायलॉग, हुक स्टेप्स लोगों को मुंह जबानी याद है. यही वजह है कि दूसरे पार्ट को लेकर भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म सभी भाषाओं में मिलाकर 1500 करोड़ और सिर्फ हिंदी में स्त्री 2 के 600 करोड़ कलेक्शन के आंकड़े को पार कर सकती है. ‘पुष्पा 2 द रूल’ के बिजनेस से जुड़े अनुमानों पर उर्मिला कोरी का यह खास रिपोर्ट.

1500 करोड़ का कर सकती है रिकॉर्ड तोड़ बिजनेस

फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ क्या हिंदी बेल्ट के सिंगल स्क्रीन थिएटर को रिवाइव कर पायेगी? इस तरह की चर्चाओं पर एक्सहिबिटर विषेक चौहान कहते हैं कि हिंदी बेल्ट में सिंगल स्क्रीन ही नहीं, बल्कि मल्टीप्लेक्स थिएटर्स के भी हालात अच्छे नहीं है. पीवीआर आईनॉक्स ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी कि उसे इस साल अब तक 321 करोड़ का घाटा हो चुका है. थिएटर वालों को पैसे ही नहीं मिल रहे हैं. सिर्फ तमिल और मलयालम ही अच्छा कर रहे हैं. हिंदी की स्थिति सबसे बुरी है. इस साल की बात करें, तो ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ को अच्छी ओपनिंग मिली थी, फिर थिएटर वालों को अगस्त तक ‘स्त्री 2’ के आने का इंतजार करना पड़ा. दिवाली पर फिर ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ ने फिर संभाला. पूरे साल में 52 हफ्ते होते हैं और कमाई सिर्फ 8 से 9 हफ्ते ही हुई है, मतलब थिएटर मालिकों ने गवाया ही है. पुष्पा 2 से बहुत उम्मीदें हैं. बाहुबली के बाद किसी पैन इंडिया फिल्म को लेकर हिंदी बेल्ट में इतनी उत्सुकता देखी जा रही है. केजीएफ 2 को लेकर ज्यादातर पुरुषों खासकर युवाओं में क्रेज था, लेकिन पुष्पा 2 को लेकर पूरे परिवार और हर हर वर्ग में क्रेज देखने को मिल रहा है. मुंबई का एक बड़ा बिजनेसमैन से लेकर बिहार का एक रिक्शावाला तक इस फिल्म को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखना चाहता है. फिल्म को लेकर जो रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है, अगर अच्छी कहानी का साथ मिला, तो फिल्म टोटल बिजनेस में 1500 करोड़ भी छू सकती है और हिंदी में ‘स्त्री 2’ के 600 करोड़ कलेक्शन को भी पार सकती है, मगर यह सब तय होगा फिल्म के मंडे कलेक्शन से. क्योंकि, फिल्म संडे तक हॉउसफुल रहने वाली है. उसके बाद फिल्म अच्छी होगी, तब ही बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बारिश होगी

हिंदी वर्जन से 55 से 60 करोड़ की ओपनिंग का अनुमान

फिल्म की कमाई को लेकर हजार करोड़ के कलेक्शन का दावा किया जा रहा है. डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल कहते हैं कि ऑल टाइम कलेक्शन पर अभी कुछ भी कहना जल्दीबाजी होगी. अभी ओपनिंग डे कलेक्शन पर ही बात कर सकते हैं. पुष्पा का पहला भाग कोविड के वक्त रिलीज हुआ था. कोविड के मुश्किल वक्त में भी फिल्म ने हिंदी वर्जन से 100 करोड़ की कमाई की थी. मौजूदा दौर में पुष्पा 2 एक ब्रांड बन चुका है, खासकर हिंदी दर्शकों बिहार, यूपी और झारखंड में इस फिल्म का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, इसलिए यह फिल्म अपने हिंदी वर्जन से पहले ही दिन आराम से 55 से 60 करोड़ की कमाई करती नजर आ रही है.

साढ़े तीन घंटे की फिल्म का मतलब शोज में कमी

फिल्म के बजट की बात करें, तो ‘पुष्पा 2 द रूल’ की लागत 500 करोड़ के आसपास बतायी जा रही है. फिल्म की प्री रिलीज बुकिंग में इसके तेलुगु, हिंदी, मलयालम और तमिल संस्करणों में जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. इस वजह से फिल्म को पहले से ही 2024 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर कहा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि फिल्म कुछ दिनों में ही एक हजार करोड़ की कमाई कर लेगी, लेकिन डिस्ट्रीब्यूटर राज बंसल बताते हैं कि यह आसान नहीं होगा. इसकी वजह फिल्म की लंबाई है. मौजूदा दौर में फिल्म की लंबाई दो घंटे 20 मिनट की होती है, पर इस फिल्म की लंबाई 3 घंटे 20 मिनट है. आमतौर पर एक दिन में किसी फिल्म के 6 से 7 शोज होते हैं, जबकि इस फिल्म के 4 से 5 शोज ही हो पायेंगे. कम शोज का मतलब कलेक्शन में भी प्रभाव, तो कुछ दिनों में ही हजार करोड़ करना आसान नहीं होगा. इसके लिए फिल्म को एक हफ्ते टिकट खिड़की पर जबरदस्त परफॉर्म करना होगा, खासकर सोमवार के बाद. सभी को ये बात पता है कि शुरुआत के तीन दिन फिल्मों के लिए अहम होते हैं.वैसे फिल्म के मुंबई में हुए प्रेस मीट इवेंट के दौरान थिएटर में 24 घंटे फिल्म के शोज रखने की भी बात हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें