Pushpa 2 का बॉक्स ऑफिस धमाका, कल्कि 2898 AD और सालार को पछाड़ते हुए इतिहास रचने की तैयारी

पुष्पा : द रूल साल की सबसे बड़ी रिलीज बनने के लिए तैयार है. यह फिल्म 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में धमाल मचाने आ रही है.

By Sahil Sharma | November 21, 2024 5:08 PM

Pushpa 2: साल 2024 की सबसे बड़ी रिलीज पुष्पा : द रूल ने रिलीज से पहले ही धमाका कर दिया है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल स्टारर यह फिल्म बुकमायशो पर अब तक की सबसे तेज 800K से ज्यादा यूजर्स पिक इंटरेस्ट पाने वाली फिल्म बन गई है. यह माइलस्टोन फिल्म ने मात्र 2 हफ्तों में हासिल किया है.

पुष्पा 2 के लिए फैंस में जबरदस्त क्रेज


पुष्पा : द राइज की जबरदस्त सफलता के बाद इसके सीक्वल का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं. पुष्पा 2 का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा और बुकमायशो पर इंटरेस्ट दिखाने वाले फैंस की संख्या रिकॉर्ड तोड़ बढ़ गई. भारत में एडवांस बुकिंग का इंतजार अब खत्म होने वाला है, जबकि नॉर्थ अमेरिका में पेड प्रीव्यूज़ की प्री-सेल्स $1.2 मिलियन के पार जा चुकी हैं.

Pushpa 2

सालार और कल्कि 2898 AD को छोड़ा पीछे


जहां पुष्पा 2 ने महज दो हफ्तों में 800K का आंकड़ा पार किया है, वहीं सालार इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. प्रभास स्टारर फिल्म को यह आंकड़ा छूने में रिलीज से 10 दिन पहले का समय लगा. इसके अलावा, कल्कि 2898 AD ने यह माइलस्टोन रिलीज से 4 दिन पहले और देवरा ने रिलीज से 2 दिन पहले हासिल किया था.

पुष्पा 2 की रिलीज डेट और बॉक्स ऑफिस प्रेडिक्शन्स


पुष्पा : द रूल 5 दिसंबर 2024 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जबकि नॉर्थ अमेरिका में इसका प्रीमियर शो 4 दिसंबर को होगा. अल्लू अर्जुन और सुकुमार की इस डायरेक्टोरियल फिल्म से उम्मीदें आसमान छू रही हैं. बॉक्स ऑफिस पर पुष्पा 2 के पहले दिन की कमाई के लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि यह फिल्म शाहरुख खान की जवान को पीछे छोड़ सकती है और हिंदी भाषा में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग स्कोर कर सकती है.

Also read:Pushpa 2: रिलीज से 16 दिन पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म ने प्री-सेल्स से बना डाले ये 3 बड़े रिकॉर्ड

Also read:Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म के ट्रेलर ने मचाया भौकाल, केजीएफ को दी जबरदस्त टक्कर, टॉप 3 में बनाई जगह

Next Article

Exit mobile version