Pushpa 2 vs Pushpa Box Office: क्या अल्लू अर्जुन की फिल्म तोड़ पाएगी पहली फिल्म का रिकॉर्ड
पुष्पा 2 की शानदार शुरुआत हुई है, लेकिन इसे पुष्पा : द राइज का मुनाफा तोड़ने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा.
Pushpa 2 vs Pushpa Box Office: पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, और फहाद फासिल स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के कुछ ही दिनों में शानदार कलेक्शन किया है. लेकिन क्या ये फिल्म पुष्पा: द राइज की जबरदस्त प्रॉफिट वाली लिस्ट में शामिल हो पाएगी? आइए जानते हैं इस पर डिटेल में.
पुष्पा : द राइज का धमाकेदार मुनाफा
पुष्पा : द राइज साल 2021 में रिलीज हुई थी और इसकी हिंदी वर्जन की लागत केवल 20 करोड़ थी. लेकिन फिल्म ने अपनी लाइफटाइम कमाई में 106 करोड़ जुटाए. इसका मतलब है कि फिल्म ने कुल 86 करोड़ का प्रॉफिट कमाया.
पुष्पा 2: द रूल की अब तक की कमाई
पुष्पा 2 ने रिलीज के 8 दिनों में ही हिंदी वर्जन में 434.5 करोड़ कमा लिए हैं. इस फिल्म की लागत करीब 200 करोड़ थी, जिसका मतलब है कि अभी तक फिल्म ने 234.5 करोड़ का प्रॉफिट कमाया है.
पहली फिल्म का ROI क्यों है ज्यादा?
पुष्पा: द राइज का रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 430% तक पहुंच गया था, जो इसे सुपरहिट बनाता है. इसकी वजह थी फिल्म की कम लागत और शानदार कमाई. वहीं, पुष्पा 2 का ROI अब तक 117.25% है.
पुष्पा 2 को कितना कमाना होगा?
अगर पुष्पा 2 को पहली फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना है, तो इसे हिंदी वर्जन में कम से कम 1060 करोड़ कमाने होंगे. ये एक मुश्किल लेकिन नामुमकिन नहीं लगने वाला लक्ष्य है.