Pushpa 2 Vs Pushpa Box Office: पुष्पराज की कहानी ने पहले पार्ट से ज्यादा कमाई कर बनाए बड़े रिकॉर्ड

पुष्पा 2 ने अपनी जबरदस्त कहानी और कमाल की एक्टिंग से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म की हिंदी कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. अल्लू अर्जुन और सुकुमार की इस धमाकेदार फिल्म ने 2024 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनकर बॉलीवुड फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया.

By Sahil Sharma | December 6, 2024 6:24 PM

Pushpa 2 Vs Pushpa Box Office: पुष्पा 2 ने भारतीय सिनेमा में एक नया इतिहास रच दिया है. अल्लू अर्जुन और सुकुमार की यह एक्शन थ्रिलर 2024 की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक थी और ये सारी उम्मीदों पर खरी उतरी है. फिल्म ने अपने पहले ही दिन 178 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको हैरान कर दिया. यह आंकड़ा पुष्पा: द राइज से कहीं गुना ज्यादा है, जिसने अपने समय में 45.45 करोड़ रुपये कमाए थे.

हिंदी में रिकॉर्ड तोड़ कमाई


जहां पुष्पा का पहला पार्ट हिंदी में 3.33 करोड़ रुपये से शुरू हुआ था, वहीं पुष्पा 2 ने हिंदी में 72 करोड़ रुपये की ओपनिंग की है, जो अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है. हिंदी भाषा में इस सफलता ने फिल्म को भारत की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बना दिया है, जो जवान, पठान, और स्त्री 2 जैसी बड़ी बॉलीवुड फिल्मों से भी आगे है.

Pushpa 2

800 करोड़ के बजट में बनी अब तक की सबसे महंगी फिल्म


पुष्पा 2 को 800 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है, जो इसे भारत की सबसे महंगी फिल्म बनाती है. फिल्म के निर्देशक सुकुमार ने इसे मिथ्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर प्रोड्यूस किया है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल, जगपति बाबू, और अनसूया भरद्वाज जैसे शानदार कलाकार शामिल हैं.

कैसे पुष्पा 2 ने कमाई के मामले में पहले पार्ट को पीछे छोड़ा?


पुष्पा का पहला पार्ट 2021 में रिलीज हुआ था और इसे मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे. हालांकि, फिल्म ने वर्ड ऑफ माउथ के जरिए अपनी पकड़ बनाई और धीरे-धीरे एक बड़ी सफलता बन गई. दूसरी ओर, पुष्पा 2 को रिलीज से पहले ही जबरदस्त हाइप मिली, जिसके कारण यह बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में सफल रही.

फिल्म को क्यों देखना चाहिए?


फिल्म की कहानी, एक्शन, और अल्लू अर्जुन का स्टाइल दर्शकों को स्क्रीन से जोड़े रखता है. साथ ही, फिल्म के गाने और डायलॉग्स भी इसे खास बनाते हैं. यह फिल्म एंटरटेनमेंट का एक पूरा पैकेज है जिसे हर जनरेशन एंजॉय कर सकती है.

Also Read: Pushpa 2 Worldwide Collection: दुनिया भर में पुष्पा 2 का बजा डंका, इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड को तोड़ा

Also Read: Pushpa 2 Ending Explained: पुष्पराज के नए दुश्मन की एंट्री के साथ ये राज खोलेगा फिल्म के तीसरे पार्ट के दरवाजे

Next Article

Exit mobile version