Pushpa 3: फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, फिल्म में हुई अर्जुन रेड्डी स्टार विजय देवरकोंडा की एंट्री, रिपोर्ट
पुष्पा यूनिवर्स हर नई फिल्म के साथ बड़ा होता जा रहा है. पुष्पा 3 में धमाकेदार एक्शन और दमदार कहानी देखने को मिलेगी, जिसका सभी को इंतजार है. विजय देवरकोंडा की फिल्म में एंट्री इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Pushpa 3: पुष्पा सीरीज के फैंस के लिए बड़ी खबर है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल की रिलीज से पहले ही तीसरे पार्ट पुष्पा 3: The Rampage की अनाउंसमेंट हो चुकी है. यह फिल्म एक्शन से भरपूर और बड़े लेवल की होने वाली है.
पुष्पा 3 की खबर कैसे हुई लीक?
3 दिसंबर को साउंड डिजाइनर रसूल पूकुट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में उनके स्टूडियो स्क्रीन पर पुष्पा 3: The Rampage का नाम दिख रहा था. हालांकि रसूल ने जल्दी ही वह पोस्ट डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी थी.
क्या होगी पुष्पा 3 की कहानी?
फिल्म का टाइटल The Rampage बताता है कि यह कहानी बहुत ही दमदार और एक्शन से भरी होगी. पुष्पा 2: द रूल का क्लिफहैंगर एंडिंग ने दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी. अब सब यह जानना चाहते हैं कि तीसरे पार्ट में क्या नया देखने को मिलेगा.
क्या विजय देवरकोंडा होंगे पुष्पा 3 के विलन?
विजय देवरकोंडा का नाम पुष्पा 3 के साथ लंबे समय से जोड़ा जा रहा है. 2022 में विजय ने निर्देशक सुकुमार के जन्मदिन पर एक खास पोस्ट में हिंट दिया था. उन्होंने लिखा था, “2021 – The Rise. 2022 – The Rule. 2023 – The Rampage.”
इसके बाद से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि विजय पुष्पा 3 में खलनायक का रोल निभा सकते हैं. हालांकि इस बात की अब तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. अगर विजय इस फिल्म में विलन बनते हैं, तो उनका और अल्लू अर्जुन का आमना-सामना बड़े पर्दे पर देखने लायक होगा.
पुष्पा यूनिवर्स का बढ़ता क्रेज
पुष्पा सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि अब एक ब्रांड बन चुका है. हर नई फिल्म के साथ दर्शकों का एक्साइटमेंट और बढ़ता जा रहा है. ग्लोबल लेवल पर इस सीरीज़ को बहुत प्यार मिला है. पुष्पा 3 की अनाउंसमेंट ने इस क्रेज को और भी बड़ा कर दिया है.